अगस्त में तेजी से बढ़ी महंगाई दर, कपड़ों से लेकर हवाई किराए तक हुआ महंगा

Tariff Effect on America (आज समाज), बिजनेस डेस्क : जनवरी में अमेरिका का दूसरी बार राष्टÑपति बनने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप ने पूरे विश्व को जो सबसे बड़ी परेशानी दी है वह है नए टैरिफ लागू करना। डोनाल्ड ट्रंप की इस नई नीति से विश्व के दर्जनों देश परेशान हैं। भारत सहित बहुत सारे देशों का व्यापार प्रभावित हुआ है। परंतु अब इस टैरिफ का असर अमेरिका में भी दिखाई देने लगा है। सभी बड़े देशों ने अपने व्यापार और निर्यात के लिए नए बाजार तलाशने शुरू कर दिए है। जिससे अमेरिका पहुंचने वाले जरूरी सामान की भी किल्लत होना शुरू हो गई है। इसका असर आम लोगों की जिंदगी पर दिखाई देने लगा है।

अगस्त में अचानक से बड़े इनके दाम

अगस्त महीने में अमेरिका में महंगाई दर में तेजी दर्ज की गई है। गैस, किराना सामान, होटल के कमरे, हवाई किराए के साथ-साथ कपड़ों और सेकंड हैंड कारों की कीमतें बढ़ने से उपभोक्ता कीमतों में उछाल आया है। अमेरिकी श्रम विभाग के अनुसार, अगस्त में उपभोक्ता कीमतों में सालाना आधार पर 2.9% की वृद्धि हुई। यह जुलाई के 2.7 प्रतिशत से अधिक है। यह जनवरी के बाद सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। खाद्य और ऊर्जा जैसे अस्थिर दायरे को छोड़कर, कोर महंगाई दर 3.1% रही, जो जुलाई के स्तर के बराबर है। दोनों ही आंकड़े अमेरिकी फेडरल रिजर्व के 2 फीसदी लक्ष्य से ऊपर हैं।

जुलाई में भी महंगाई ने पकड़ी थी रफ्तार

मासिक आधार पर, समग्र मुद्रास्फीति में तेजी आई, क्योंकि जुलाई से अगस्त तक कीमतों में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह पिछले महीने की 0.2 प्रतिशत की वृद्धि से कहीं ज्यादा थी। कोर कीमतों में लगातार दूसरे महीने 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह आंकड़ा फेड को अगले हफ्ते होने वाली अपनी अहम बैठक से पहले मिलने वाला आखिरी आंकड़ा है, जिसमें नीति निमार्ताओं द्वारा अपनी अल्पकालिक ब्याज दरों को 4.3 प्रतिशत से घटाकर लगभग 4.1 प्रतिशत करने की उम्मीद है। फिर भी, ये आंकड़े फेड के सामने आने वाली चुनौतियों को रेखांकित करते हैं क्योंकि उस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ब्याज दरों में कटौती के लिए लगातार दबाव डाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : डॉलर के मुकाबले रुपए में बड़ी गिरावट