कानपुर। आईआईटी के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के छात्र केवलिन कुमार ने अन्य साथियों के साथ बिना रन-वे के उड़ान भरने वाला एयरक्राफ्ट तैयार किया है। ये एयरक्राफ्ट न केवल सीधे उड़ान भरेगा बल्कि आसमान की ऊंचाइयों से नजर भी रखेगा। केवलिन ने बताया कि पहाड़ियों पर या अन्य कई स्थान ऐसे हैं, जहां रन-वे बनाना मुश्किल होता है। ऐसे स्थानों पर ड्रोन अच्छी तरह कार्य करते हैं। लेकिन, ड्रोन की उड़ने की क्षमता और गति एयरक्राफ्ट की अपेक्षा कम रहती है। इसलिए सोचा कि ऐसा एयरक्राफ्ट तैयार किया जाए, जो बिना रन-वे के उड़ान भर सके। साथ ही पहाड़ियों पर लैंडिंग करते समय उसमें हादसे के चांस भी कम हो। इस एयरक्राफ्ट का पूरा मॉडल तैयार हो गया है। आईआईटी के वैज्ञानिकों की देखरेख में सफल परीक्षण भी हो चुका है। इसका नाम ‘टेल सिटर’ रखा गया है। क्योंकि यह एयरक्राफ्ट पूंछ के बल लैंडिंग करता है।
Students of the aerospace engineering department of IIT prepared the runway aircraft: आईआईटी के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने तैयार किया रन-वे के उड़ान भरने वाला एयरक्राफ्ट
RELATED ARTICLES