Realme 10T 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकशेंस और फीचर्स के बारे में

0
221
Realme 10T 5G Smartphone Launch

आज समाज डिजिटल, Realme 10T 5G Smartphone Launch : स्मार्टफोन कंपनी Realme ने अपने 10 सीरीज का नया फोन लॉन्च कर दिया है। इस Realme 10 Series के लेटेस्ट Realme 10T 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने अभी थाइलैंड में उपलब्ध कराया गया है।

रियलमी 10टी 5जी हैंडसेट को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है।  बता दें कि यह स्मार्टफोन अगस्त 2022 में लॉन्च हुए Realme 9i 5G स्मार्टफोन का रीब्रैंडेड वेरियंट है। आइए जानते हैं Realme 10T 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Realme 10T 5G डिजाइन

Realme 10T 5G एक आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। सामने की तरफ इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दिया है और बैक पैनल पर आकर्षक कैमरा लेंस कटआउट का इस्तेमाल किया है, जिसमें LED Flash लाइट भी है। यह 187 ग्राम वजनी है।

Realme 10T 5G के स्पेसिफिकेशन

Realme 10T 5G में आपको 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी जोकि वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आती है। इस डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट्स और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट्स दी गई है। इसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है। इसमें 90.4 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है।

Realme 10T 5G का प्रोसेसर 

Realme 10T 5G में Dimensity 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8Gb LPDDR4x RAM भी दी जाती है। इसमें 256 GB की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में पावर बैकअप देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जर के साथ आती है।

Realme 10T 5G का कैमरा सेटअप

Realme 10T 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेंसर है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50-megapixel का है। सेकेंडरी कैमरा 2-megapixel पोर्ट्रेट और तीसरा कैमरा भी 2-megapixel का डेप्थ सेंर है। 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

Realme 10T 5G Features

Realme के इस हैंडसेट में साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट, वाईफाई 6 और USB C Port जैसे फीचर्स हैं। इसमें 3.5mm का ऑडियो पोर्ट दिया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ए-जीपीएसस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.4 x 75.1 x 8.1mm और वज़न 187 ग्राम है। डिवाइस में मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सीलरेशन सेंसर दिए गए हैं।

Realme 10T 5G कीमत (Realme 10T 5G price)

रियमली के इस हैंडसेट को दो वेरिएंट में पेश किया है। पहला वेरिएंट 4 GB RAM + 128 GB का है और उसकी कीमत THB 6,999 (करीब 16,779 रुपये)। दूसरा वेरिएंट 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज के साथ आता है और उसकी कीमत THB 8,999 ( लगभग 21,623 रुपये) रखी है। यह फोन दो कलर वेरिएंट इलेक्ट्रिक ब्लैक और डैश ब्लू कलर में आता है।

ये भी पढ़ें : iPhone 15 Pro Max के डिस्प्ले के चारों ओर मिलेंगे पतले बेजल्स, सामने आई ये जानकारियां

ये भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Vivo Y78+ जल्द होगा चीन के बाजार में लाॅन्च, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE