Nothing Phone 1 अब तक के सबसे कम दाम पर मिल रहा, Flipkart Sale में आया बम्पर ऑफर

0
283
Nothing Phone 1 at Cheapest Price

आज समाज डिजिटल, Nothing Phone 1 at Cheapest Price : पिछले साल Nothing Phone 1 लॉन्च हुआ था, जिसका लुक, डिजाइन और कीमत काफी सुर्खियों में रही थी। कंपनी ने नथिंग फोन (1) को दो रंगों व्हाइट और ब्लैक में लॉन्च किया था। दोनों कलर मैचिंग बॉक्स पैकेजिंग और पीछे की तरफ सफेद एलईडी ग्लिफ(Glyph)  लाइट के साथ आते हैं। वहीं अब ये फोन Flipkart Sale में बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है। इसलिए आप इस हैंडसेट को आप अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं। 

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 की कीमत हुई लीक, आपके बजट में मिलेंगे इतने सारे फीचर्स

50MP के मेन लेंस डुअल कैमरा वाला यह स्मार्टफोन मिड रेंज बजट में प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। इसमें कंज्यूमर्स को वायरलेस चार्जिंग, दमदार प्रोसेसर और तीन कैमरा मिलते हैं।

आइए जानते हैं अब इस Nothing Phone 1 की कीमत कितनी हो गई

Nothing Phone 1 का लेटस्ट दाम

Nothing Phone 1 को आप तीन कॉन्फिग्रेशन में Flipkart Sale में खरीद सकते हैं। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ 25,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है।

इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट Citi Bank क्रेडिट कार्ड या ICICI Bank क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर है। अत: आप इस फोन को 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Nothing Phone 1 पर EMI का भी ऑप्शन मिल रहा है। 

Nothing Phone 1 की स्पेसिफिकेशन्स? 

नथिंग फोन (1) 6.55-इंच FHD+ 10-बिट ओएलईडी   (OLED) डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इस पैनल में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, HDR10+ सपोर्ट, 402ppi पिक्सल डेनसिटी और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है। पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग को भी सपोर्ट करता है।

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ (Snapdragon 778G+)  चिपसेट पर ऑपेरेटिड यह फोन 12GB तक एलपीडीडीआर (LPDDR5) रैम और 256GB यूएफएस (UFS) 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मेन लेंस 50MP का है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन Nothing OS पर काम करता है।

ये भी पढ़ें : Airtel यूजर्स को झटका, कंपनी महंगे कर सकती है अपने प्रीपेड प्लान

ये भी पढ़ें : Jio ने लॉन्च किए 899 रुपये और 349 रुपये वाले 2 रिचार्ज प्लान्स, जानिए इनकी डिटेल्स

ये भी पढ़ें : Realme 10 4G की पहली सेल आज से, कैसे ले सकते हैं फोन, क्या है इसकी खासियतें

ये भी पढ़ें : Google Doodle Today Special : गूगल ने भारत के ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा दादासाहेब जाधव का डूडल बनाकर दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE