Google Pixel 7a को मिलेगा 64MP का कैमरा, लॉन्च से पहले लीक हुए ये स्पेसिफिकेशेंस

0
312
Google Pixel 7a Specifications

आज समाज डिजिटल, Google Pixel 7a Specifications : Google Pixel 7a को 10 मई को आयोजित होने वाले Google के इवेंट में पेश किया जा सकता है। लेकिन पेश होने से पहले ही Google Pixel 7a के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। नई लीक से इस हैंडसेट के डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा, सॉफ्टवेयर और चार्जिंग स्पीड के बारे में जानकारी मालूम होती है। इस रिपोर्ट की मानें तो Pixel 7a, Google के मिड-रेंज Pixel 6a स्मार्टफोन का सक्सेजर है। आइये एक नजर डालते हैं कि Pixel 7a में हमें कौन -कौन से नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

इस मिड बजट स्मार्टफोन के बारे में नई जानकारी सामने आई है। एक टिप्स्टर ने इस स्मार्टफोन के बारे में ये जानकारी बताई है। पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 7 Series की तरह ही गूगल का यह अपकमिंग फोन भी Tensor 2 चिपसेट के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें 64MP कैमरा, OLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। आइए, जानते हैं गूगल के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में…

Google Pixel 7a मुख्य फीचर्स

Pixel 7a डिवाइस में 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच का फुल-एचडी + OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। आगामी Google पिक्सेल डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। इसका डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें Google Tensor G2 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही, यह LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करेगा।

Google Pixel 7a Camera

Google Pixel 7a के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें 64MP का Sony IMX787 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। इसमें 5W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

टिप्स्टर ने स्पेसिफिकेशन्स के साथ फोन की तस्वीरें भी शेयर की हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 10.8MP का कैमरा दिया जा सकता है। Pixel 7a के बारे में पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आ सकता है।

Pixel Fold भी लॉन्च होने की संभावना

बता दें कि Google के इस स्मार्टफोन के अलावा Pixel Fold भी पेश किए जाने की उम्मीद है। गूगल के पहले फोल्डेबल फोन के बारे में भी कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं। साथ ही, गूगल इस इवेंट में Pixel Tablet और Pixel 8 Series के बारे में भी जानकारी रिवील कर सकता है।

Google I/O में इस साल कंपनी Android 14 पेश करेगी, जिसके कई फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं। साथ ही, गूगल पिक्सल यूजर्स के लिए इसका डेवलपर्स प्रिव्यू भी रोल आउट किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Moto Edge 40 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, रेंडर्स के जरिए सामने आए ये फीचर्स

ये भी पढ़ें : Xiaomi 13 Pro की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से, मिलेंगे ये खास ऑफर्स

ये भी पढ़ें : Moto G Power 2023 : लॉन्च से पहले यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Connect With Us: Twitter Facebook

 

Pixel 7a, Pixel 7a price, Pixel 7a launch, Pixel 7a release date, Pixel 7a launch date, Pixel 7a specs, Pixel 7a leak, tech news

SHARE