चंडीगढ: लुमिनस पॉवर टेज़क्नॉलॉजी ने क्रिकेट स्टार, सचिन तेंदुलकर के साथ 10 सालों का उल्लेखनीय सफर पूरा कर लिया है। विपुल सभरवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, लुमिनस पॉवर टेक्नॉलॉजीज़ ने कहा कि इस साझेदारी की खुशी में ब्रांड ने ज्यादा उज्जवल भविष्य के वादे के साथ 2 डिजिटल फिल्में रिलीज़ की हैं। एक डिजिटल फिल्म में सचिन अपने सिद्धांत के बारे में बता रहे हैं। वो बता रहे हैं कि जीत या सफलता एक व्यक्ति पर नहीं, अपितु पूरी टीम पर निर्भर करती है और लुमिनस ब्रांड के साथ एक दशक लंबे सफर में इसी सिद्धांत ने मुख्य भूमिका निभाई। इस वीडियो में सचिन और लुमिनस का साझा सफर तथा उनके द्वारा मिलकर हासिल की गई उपलब्धियां दिखाई गई हैं।
Recent Comments