कहा, पंजाब पुलिस ने 1 मार्च से अब तक 1059 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, 25,646 नशा तस्कर पकड़े
Chandigarh Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनकी सप्लाई चेन पूरी तरह से ध्वस्त कर दी है। यह जानकारी देते हुए पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल और नशा मुक्ति मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता बलतेज सिंह पन्नू ने बताया कि पुलिस ने एक मार्च से चलाए गए अभियान के तहत अब तक 1059 किलोग्राम हेरोइन बरामद करने के अलावा पुलिस ने 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल भूकी, 29 किलोग्राम चरस, 405 किलोग्राम गांजा, 6 किलोग्राम आईस, 32.35 लाख नशीली गोलियां/कैप्सूल और 12.32 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी जब्त की है।
पांच सदस्यीय सबकमेटी कर रही निगरानी
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब पुलिस को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने का कार्य सौंपा था। पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का भी गठन किया था। मुख्य प्रवक्ता बलतेज सिंह पन्नू ने कहा कि नशों की तस्करी से निपटने के लिए जारी प्रयासों के तहत पंजाब सरकार विशेष अभियान चला रही है, जिसके अंतर्गत वार्डों और गांवों के निवासियों को नशा सेवन के विरुद्ध शपथ लेने और नशा तस्करी में शामिल व्यक्तियों का समर्थन करने से बचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
बीते दिन की थी यह कार्रवाई
पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपनी छापेमार कार्रवाई जारी रखते हुए प्रदेशभर में रेड की। इस दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 53 एफआईआर की और इस दौरान अलग-अलग जिलों से कुल 73 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्पेशल डीजीपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 2.4 किलोग्राम हेरोइन और 42,800 रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंचायतें लोकतंत्र का आधार इनको मजबूत करना जरूरी : मान