सेंसेक्स में 76.54 जबकि निफ्टी में 32.15 अंक की तेजी
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर रहा। इसी बीच एक समय 460.62 अंक की तेजी पर बिजनेस कर रहा भारतीय शेयर बाजार दिन का कारोबार समाप्त होने के समय मात्र 76.54 अंक की वृद्धि के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार के विशेषज्ञों की माने तो अमेरिकी फेड की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच मजबूत वैश्विक रुझानों के चलते शेयर बाजार बढ़त दर्ज की गई
अंतिम घंटे में निवेशकों की मुनाफावसुली के चलते कम हुई तेजी
कारोबार के अंतिम घंटे में निवेशकों की मुनाफावसूली के बावजूद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 76.54 अंक या 0.09 प्रतिशत उछलकर 80,787.30 अंक पर बंद हुआ। आॅटो, तेल और निजी बैंक शेयरों में तेजी के चलते सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और बाद में 460.62 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,171.38 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली ने अंत में बढ़त को कम कर दिया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 32.15 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,773.15 पर आ गया।
शुक्रवार को इस तरह रही थी बाजार की चाल
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 7.25 अंक या 0.01 प्रतिशत गिरकर 80,710.76 अंक पर बंद हुआ। इसके 14 शेयर लाभ में तथा 16 नुकसान में रहे। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में, सूचकांक बढ़त के साथ खुला, लेकिन देर सुबह के कारोबार में लाल निशान में फिसल गया। दोपहर के सत्र में यह 80,321.19 के निचले स्तर पर पहुंच गया, लेकिन बंद होने से पहले के सत्र में इसमें गिरावट कम हुई। दिन के उच्चतम और निम्नतम स्तर के बीच सूचकांक 715.37 अंक ऊपर-नीचे हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 6.70 अंक या 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,741.00 पर आ गया।
ये भी पढ़ें : Gold Price Update : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही टूटे सोने-चांदी के दाम