Youtuber Manish Kashyap: बिहार के श्रमिकों पर हमले का झूठा और भ्रामक वीडियो प्रसारित करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर

0
198
Youtuber Manish Kashyap
यूट्यूबर मनीष कश्यप

आज समाज डिजिटल, पटना, (Youtuber Manish Kashyap):  यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के समक्ष शनिवार को सरेंडर कर दिया। उसपर तमिलनाडु में बिहार के श्रमिकों पर हमले का झूठा और भ्रामक वीडियो प्रसारित करने के आरोप थे। पुलिस के दर्जन भर पदाधिकारी सुबह करीब पांच बजे मनीष कश्यप के बिहार में बेतिया स्थित मझौलिया थाना क्षेत्र के महानवा गांव में पहुंचे थे।

  • पुलिस ने कुर्की में जब्त किया घर का सारा सामान
  • घर की खिड़कियां व दरवाजे भी उखाड़ ले गई पुलिस

पुलिस की टीम ने कुर्की की कार्रवाई भी शुरू कर दी थी जिसके बाद मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मनीष कश्यप के घर के एक-एक सामान को जब्त कर लिया है। इसी के साथ पुलिस उसके घर की खिड़कियां व दरवाजे भी उखाड़कर ले गई। पुलिस की कार्रवाई के दौरान लोगों की भारी भीड़ लगी रही। ट्रैक्टर पर लोड कर सामान को मझौलिया थाना में लाया गया है। कुर्की की जानकारी होने पर मनीष कश्यप ने जगदीशपुर ओपी में सरेंडर कर दिया है।

कुर्की किस मामले में, अभी नहीं जानकारी

मनीष कश्यप के घर की कुर्की किस मामले में की गई है, अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। कार्रवाई के दौरान चंपारण रेंज के डीआईजी जयंत कांत व एसपी उपेंद्र नाथ भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार डीआईजी और एसपी के जगदीशपुर ओपी भी पहुंचने वाले है।

मनीष कश्यप के खिलाफ पटना में केस दर्ज

तमिलनाडु में बिहार के श्रमिकों पर हमले के फेक वीडियो वायरल करने के मामले में पटना में मनीष कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज है। बेतिया में भी उसके खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, मनीष के खिलाफ ट्विटर पर खुद की गिरफ्तारी का झूठा पोस्ट डालने का भी आरोप है। इसको लेकर भी उसपर प्राथमिकी दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें : Covid Report March 18 2023: भारत में 126 दिन बाद कोरोना के मामले 800 के पार, चीन को डब्ल्यूएचओ से लताड़

 

SHARE