Two corona positive women give birth to healthy children: दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया

0
219

चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण से लड़ रही दो गर्भवती महिलाओं ने सरकारी मेडिकल कॉलेज और राजिंद्रा अस्पताल, पटियाला में स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है। पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संबंधी मंत्री ओपी सोनी ने बताया कि दोनों कोविड पॉजिटिव महिलाओं की प्रसूति सरकारी अस्पताल के ओबीएस और महिला रोग संबंधी विभाग के कोविड लेबर रूम में करवाई गई है। सोनी ने आगे बताया कि दोनों मरीजों में से एक की 37 हफ्तों की आईवीएफ गर्भावस्था, प्रीक्लेंपसिया और ब्रीच प्रेजेंटेशन के साथ थी। प्रसूति के संकेतों के लिए 18 जून, 2020 को कोविड-एलआर प्रमुख डॉ. परनीत कौर (प्रोफेसर) के नेतृत्व में डॉक्टरों और पैरा-मेडिक्स की टीम द्वारा एनेस्थीसिया और बाल रोग विभाग के सहयोग से एलएससीएस किया गया था। अब प्रसूति के बाद बाल रोग माहिरों और परिवार की देखरेख में मां और बच्चा बिकुल ठीक हैं। दूसरी कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला संबंधी जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि उसकी गर्भावस्था भी प्रीक्लेंपसिया के साथ थी, जिसकी नॉर्मल डिलिवरी ओबस्टेट्रिक्स और महिला रोग संबंधी विभाग की प्रमुख डॉ. श्रीमति मोही के मार्गदर्शन अधीन करवाई गई। प्रसूति के बाद मां और बच्चा दोनों ठीक हैं व निगरानी अधीन हैं।

SHARE