The beautification of Rajindra lake completed, the fountains fascinated: राजिन्दरा झील के सौंदर्यीकरण का काम मुकम्मल,  फव्वारों ने मन मोहा

0
480
पटियाला। लोग सभा मसांसद  परनीत कौर की पहलकदमी के साथ मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से पटियाला शहर की राजिन्दरा झील के सौंदर्यीकरण के लिए जारी किये 5.04 करोड़ रुपए के साथ झील के सौंदर्यीकरण का काम अब मुकम्मल होने के नज़दीक है। झील के  सौंदर्यीकरण और विरासती रूप को संभालने के लिए पटियाला डिवैल्पमैंट अथारटी, ड्रेनेज विभाग और लोक निर्माण विभाग  की तरफ से सांझे तौर पर किये जा रहे काम में से ड्रेनेज विभाग की तरफ से झील अंदर फव्वारे लगाने का काम पूरा कर लिया गया है, जो अब पटियाला निवासियों के लिए खींच का केंद्र बन रहे हैं।
डिप्टी कमिशनर कुमार अमित ने राजिन्दरा झील के सौंदर्यीकरण
के चल रहे काम सम्बन्धित जानकारी देते बताया कि 504.20 लाख रुपए की लागत के साथ होने वाले कामों में से 2करोड़ 52 लाख रुपए के साथ झील की सफ़ाई समेत झील के आस आसपास की सड़कें को चौड़ा और मज़बूत करना और इन के साथ फुटपाथ की उसारी का काम जारी है। उन्होंने बताया कि 1करोड़ 19 लाख रुपए की लागत के साथ झील में फुहारे और पंप हाऊस लगाए गए हैं जिस का काम पूरा हो चुका है और 83 लाख रुपए के साथ बिजली का काम किया जा रहा है, जिस में फुटपाथ साथ साथ हेरिटेज लाईटों लगाई जाएंगी और 31 लाख रुपए के साथ झील की लैड्ड सकेपिंग और सजावटी पौधे लगाने का काम किया जा रहा है, जो एक महीने अंदर पूरा किया जायेगा।
पी.डबल्यू.डी. के ऐक्सियन ऐस.ऐल. गर्ग ने अब तक किये गए काम बारे जानकारी देते बताया कि झील के किनारों पर बनी सलोप पर सफ़ेद पत्थर लगाए गए हैं।  झील के सौंदर्यीकरण
का काम तेज़ी के साथ चल रहा है और एक महीने अंदर यह काम पूरा कर लिया जायेगा।
इस मौके ड्रेनेज विभाग के ऐससी दविन्दर सिंह ने बताया कि झील अंदर पाँच रंगदार लाईटों वाले फव्वारे लगाए गए हैं, जिसमें से एक फव्वारे 80 फुट ऊँचा, दो 50 फुट और दो गीज़र फुहारे लगाए गए हैं, जो अब चलकर झील को आकर्षक रूप प्रदान कर रहे हैं। झील में आ रहे पानी सम्बन्धित जानकारी देते बताया कि यह भाखड़ा मैन लाईन से गुरूदुआरा श्री दुखनिवारन साहब के सरोवर और श्री मोती बाग़ साहब गुरूदुआरा साहब के सरोवर के लिए जाती हँसली और 21 नंबर फाटक नज़दीक रैगूलेशन गेट वाल्व लगा कर झील तक पहुँचता किया गया है।
SHARE