Residents of Patiala district also ask questions to the Chief Minister in the ‘Ask Captain’ live program: कैप्टन को पूछो’लाइव प्रोग्राम में पटियाला ज़िले के निवासियों ने भी पूछे मुख्यमंत्री से सवाल

0
328
पटियाला। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से कोरोना वायरस विरुद्ध शुरु की गई अपनी जंग’मिशन फ़तह’दौरान आरंभ किये गए विशेष फेसबुक लाइव प्रोगराम’आसक कैप्टन’दौरान पटियाला ज़िले के दो निवासियों ने भी अपने सवाल पूछे।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के विशेष लाइव प्रोगराम कैप्टन को पूछो का हिस्सा बने पंजाबियों ने कोरोना वायरस समेत पंजाब की स्थिति समेत अन्य कई तरह के सवाल पूछे। इन में शामिल पटियाला निवासी रोहित गुप्ता ने जिम खोलने पर लगाई पाबंदी हटाने बारे  सवाल किया और पातडा के भुपिन्दर सिंह का कहना था कि उसका फिटनेस ट्रेनर अपनी नौकरी गुमा चुका है, इस लिए जिम खोले जाएँ।
इन सवालों का उत्तर देते मुख्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि”इस बारे 31 मई को ही कुछ बताया जा सकेगा क्योंकि कोरोना वायरस एक राष्ट्रीय आफ़त है और सभी सूबों को केंद्रीय गृह मंत्रालय के हुक्म मानने पड़ते हैं। इस लिए जैसे आप पिछले दो महीनों से कष्ट काटा है, कुछ दिन और इंतज़ार किया जाये।”
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाब निवासियों की तरफ से मिशन फ़तह दौरान पंजाब को इस कोविड -19 की विश्व व्यापक महामारी पर काबू पहनने के लिए सामाजिक दूरी, मास्क पहनने और हाथ बार -बार धोहने पर पहरा दे कर सहयोग देने के लिए लोगों का धन्यवाद भी किया।
SHARE