Relief: no deaths occurred in 72 hours, break on 106 for the third day: राहत: 72 घंटे में कोई मौत नहीं आए सामने, 106 पर तीसरे दिन भी लगी रही ब्रेक

0
239

अंबाला सिटी। कोरोना से मौत के आंकड़ो पर ब्रेक तीसरे दिन भी बरकार रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार  बीते 72 घंटे के भीतर कोरोना से कोई भी मौत नहीं हुई। मगर अब तक कि कोरोना से 106 लोग दम तोड़ चुके है। वहीं कोरोना के पाजीटिव मामलों की बात करें तो सोमवार से ज्यादा मंगलवार को 40 कोरोना संक्रमित जिले में सामने आए है। वहीं कोरोना से 50 लोग ठीक होकर सकुशल घर लौटे। अब जिले में एक्टिव मरीज घटकर 270 रह गए है।
संक्रमित मरीजों में सिटी फिर आगे
मंगलवार को आए 40 केसों की बात करें तो इनमें से सबसे ज्यादा सिटी के 19 केस हैं। दूसरे नंबर पर कैंट के 6 केस है। इसी तरह शहजादपुर से 2 केस, मुलाना से 3 और नारायणगढ़ से एक केस सामने आया। वहीं चौडमस्तपुर से 9 मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ ही अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8 हजार 515 हो गया है।
50 मरीजों ने कोरोना पर की विजय हासिल
अंबाला में मंगलवार को कोरोना से 50 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल कर जंग जीती। अब तक कोरोना से ठीक हुए मरीजों के कुल आंकड़ो की बात करे तो 8 हजार 179 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके है। जिले में अब कोरोना का रिकवरी रेट 95.60 प्रतिशत हो गया है। वहीं कोरोना के एक्टिव मरीज जिले में अब 270 रह गए है।
इन-इन जगह पाए गए संक्रमित
आज आए मरीजों में से 1 सौंडा गांव, 4 मॉडल टाउन सिटी, 1 सैनिक विहार, 2 दुर्गा नगर, 1 सेक्टर-9, 1 सेक्टर-7, 3 सेक्टर-10, 1 मोती नगर, 1 पुलिस लाइन, 2 बलदेव नगर, 1 लक्ष्मी नगर, 1 बीसी बाजार अंबाला कैंट, 1 विजय नगर,1 न्यू जनकपुरी अंबाला कैंट सहित अन्य इलाकों से है।

प्रमाण पत्र लेने वाले को देनी होगी कोरोना टेस्ट की फीस
स्वास्थ्य विभाग ने जारी कोरोना बुलीटीन के माध्यम से बताया कि कोरोना संदिग्ध रोगियों के  टेस्ट मुफ्त  में किए जा रहे हैं।  टेस्ट के पैसे केवल उन लोगों से लिए जा रहे हैं जिन्होंने किसी भी तरह का प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग  अंबाला से लेना है। इसलिए विभाग ने लोगों से अपील की है कि  संदिग्ध कोरोना रोगी अपना सेंपल किसी भी सरकारी संस्थान में निशुल्क करवाएं।
वर्जन
72 घंटे में कोई भी मौत का मामला सामने नहीं आया है यह अच्छी बात है। 50 लोग आज कोरोना से ठीक हुए है और 40 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है।
डा. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला।

SHARE