Kisan March- Akali Dal farmer march, lathicharge on Chandigarh-Zirakpur border, five leaders including Harsimrat Kaur in custody: किसान मार्च- अकाली दल का किसान मार्च, चंडीगढ़-जीरकपुर सीमा पर लाठीचार्ज, हरसिमरत कौर समेत पांच नेता हिरासत में

0
472

अकाली दल के नेताओं ने कृषि बिल के खिलाफ मोर्चा निकाला। हरसिमरत कौर बादल, सुखबीर बादल और प्रेम सिंह चंदूमाजरा के नेतृत्व में किसान मार्च पंजाब के तीन तख्त साहिब से चंडीगढ़ रवाना हुआ। रात को यह मोर्चाचंडीगढ़ पहुंचा और वहां पुलिस ने शिरोमणि अकादी दल के नेताओं और मार्च को चंडीगढ़ में प्रवेश करने से रोका। चंडीगढ़-जीरकपुर सीमा पर अकाली कार्यकर्ताओंने बैरियर को तोडकर सीमा में दाखिल होने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने वहां लाठीचार्ज किया। अकाली दल के कई नेताओं को प्रदर्शनकारियों को चोटें आर्इं। खबर है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और एनके शर्मा समेत पांच नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। अकाली दल के किसान मार्च को लेकर चंडीगढ़ की पंजाब से जुड़ी सभी प्रमुख सीमाएं सील कर दी गई हैं। यहां सीमाओं पर चौबीस सौ जवानों की तैनाती की गई है। मोहाली मे ंसुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किया गया है। रैपिड एक्शन फोर्स और सीआरपीएफ की चंडीगढ़ में तैनाती की गई है। दिल्ली से चंडीगढ़ का आवागमन पूरी तरह से ठप है। जीरकपुर में जाम की स्थिति बन गई थी।

SHARE