Karnataka stops aircraft, trains and vehicles coming from five states … : कर्नाटक नेरोके पांच राज्यों से आने वाले विमान, ट्रेन और वाहन…

0
248

न ई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए केंद्र के साथ-साथ राज्य भी अपने स्तर पर फैसले ले रहे हैं। इस क्रम में कर्नाटक सरकार ने भी आज बड़ा फैसला लिया। कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान से आने वाले उड़ानों, ट्रेनों और वाहनों के राज्य में आने पर रोक लगा दी है। बता देंकि इन राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के जारी किए आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को कोरोना के 115 नए मामले सामने आए। इन मामलों के साथ कर्नाटक मेकोविड-19 के मामले 2533 हो गई है। गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितो के नए केस 6,566 मिले हैं। चौबीस घंटे में 194 लोगों की मौत हो गई है। भारत सरकार के मुताबिक देश में कोरोना के 86,110 सक्रिय मामले हैं और अब तक 67,691 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 3266 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। भारत में रिकवरी रेट 42.75 है। मुंबई, चेन्नैई, दिल्ली, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लुर में कोरोना के सबसे अधिक केस मिले हैं।

SHARE