Himachal imposed curfew: हिमाचल में लगा कर्फ्यू

0
270

शिमला। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हिमाचल सरकार ने और सख्ती कर दी है। लॉक डाउन के आदेशों के 24 घंटे के भीतर हिमाचल सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए पूरे प्रदेश में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। पूरे प्रदेश में कर्फ्य मंगलवार शाम पांच बजे से लागू हो गया है और आगामी आदेशों तक जारी रहेगा। यानी अब लोगों के घरों से बाहर निकलने पर उनके खिलाफ मामले दर्ज होंगे। अब लोग केवल कर्फ्यू में ढील के वक्त ही निकल पाएंगे और वह भी केवल जरूरी सामान की खरीददारी के लिए ही निकल पाएंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के सदस्यों व प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ, राज्य में स्थिति की समीक्षा के लिए मंगलवार को यहां आयोजित बैठक के दौरान पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया।

SHARE