Homeहरियाणामहेंद्रगढ़महिला कॉलेज महेंद्रगढ़ की छात्राओं ने युवा समारोह में किया सराहनीय प्रदर्शन

महिला कॉलेज महेंद्रगढ़ की छात्राओं ने युवा समारोह में किया सराहनीय प्रदर्शन

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

राजकीय महिला कॉलेज महेंद्रगढ़ की छात्राओं ने आइजीयू मीरपुर रेवाड़ी में 23 से 25 नवंबर तक आयोजित युवा समारोह में 22 विभिन्न विधाओं में लगभग 50 छात्राओं ने भाग लेकर सराहनीय प्रदर्शन किया। सभी छात्राओं को कॉलेज प्राचार्य संजय जोशी ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कॉलेज की पूरी सांस्कृतिक टीम के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के स्वार्गींण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।

हिमांशी शर्मा ने विश्वविद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया

उन्होंने सभी छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए प्रो. महेंद्र सिंह ने बताया कि युवा समारोह के दौरान आयोजित फोटोग्राफी में बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा हिमांशी शर्मा ने विश्वविद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्ले मॉडलिंग में बीए सेकेंड ईयर से पारुल ने तीसरा स्थान तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में बीए सेकेंड ईयर से मिताली कपूर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर महिला कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

ये भी पढ़े: धनौन्दा विद्यालय में स्किल उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत लगाई प्रदर्शनी

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular