Gujarat ATS and Coast Guard : पाकिस्तानी नाव से 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 10 तस्कर गिरफ्तार

0
269
Gujarat ATS and Coast Guard
पाकिस्तानी नाव से 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 10 तस्कर गिरफ्तार

आज समाज डिजिटल, अहमदाबाद (Gujarat ATS and Coast Guard): गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और इंडियन कोस्ट गार्ड (आईजीसी) ने राज्य की समुद्री सीमा के पास पाकिस्तानी नाव अल सोहली को दबोचकर उससे 40 किलो ड्रग्स बरामद की है। इसी के साथ नाव से 10 पिस्तौल और 210 गोलियां भी मिली हैं। खुफिया इनपुट के आधार पर 25-26 दिसंबर की दरम्यानी रात को एटीएस और आईजीसी ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान 10 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी पाकिस्तानी नागरिक हैं।

घटना के बाद आईसीजीएस अरिंजय तैनात

आईजीसी के अनुसार ड्रग्स की कीमत 300 करोड़ है। आईजीसी अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में ड्रग्स के नेटवर्क का कनेक्शन खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि नाव को आगे की जांच के लिए नाव को ओखा लाया जा रहा है। कोस्ट गार्ड ने घटना के बाद इंटरनेशनल मैरीटाइम बाउंड्री लाइन के पास अपने जहाज  आईसीजीएस अरिंजय को तैनात किया है।

पहली बार समुद्री सीमा में ड्रग्स के साथ हथियार बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, पहली बार गुजरात की समुद्री सीमा में ड्रग्स के साथ हथियार बरामद किए गए हैं।  कोस्ट गार्ड के अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तानी नाव अल सोहली में से करीब 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद होना बड़ी सफलता माना जा रहा है।

ड्रग्स कनेक्शन की भी होगी जांच : एटीएस

एटीएस का कहना है कि ड्रग्स तस्करों के बारे में पता किया जा रहा है कि यह ड्रग्स वे कहां डिलीवर करने वाले थे और उनके कनेक्शन क्या हैं। इस पूरे नेटवर्क का पता किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा, इस बारे में भी पता किया जाएगा क्या आरोपी हथियारों की डिलीवरी भी करते हैं। उनके पास से मिले हथियारों से ऐसी आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें :  Countrywide Coronavirus Drill : देश के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में चल रही मॉक ड्रिल, कोरोना के 157 नए मामले

ये भी पढ़ें : Covid Updates : देश में कोरोना के 236 नए मामले, 2 मरीजों की मौत, कल 201 मामले थे

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE