Gold masks started being made: बनने लगा सोने का मास्क … 

0
509

कोरोना महामारी से पूरा देश ही नहीं विश्व परेशान हैं और ऐसे में हर कोई कुछ ना कुछ नया भी करना चाह रहा है… लोगों के लिए कोरोना में मास्क लगाना कितना ज़रूरी है ये हर कोई जानता है अब मास्क की भी वराइयटी आ चुकी है… लेकिन मास्क सोने चाँदी बनने लगे तो ये सुनकर देखकर थोड़ा आश्चर्य ज़रूर होगा … लेकिन सोने का भी मास्क बनने लगा है… और लोग लगाने लगे है… ऐसा ही मामला पुणे में आया है जहाँ एक व्यक्ति ने क़रीबन 3 लाख रुपए खर्च कर सोने का मास्क अपने लिए बनवाया है…

कोरोना संक्रमण के इस काल में मास्क हर किसी के जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया है। लोग अपने हिसाब से अलग-अलग मास्क डिजाइन कर रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले शंकर कुराडे का अब तक का सबसे महंगा मास्क काफी चर्चा में है। शंकर कुराडे पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ के रहने वाले हैं। उन्होंने लाखों रुपये खर्च करके सोने का मास्क बनाया है। शंकर के मास्क की कीमत 2.89 लाख रुपये है…

शंकर सोने के बहुत शौकीन हैं और अपने शरीर पर तकरीबन 3 किलो सोना हमेशा पहने रहते हैं। दसों उंगलियों में सोने की अंगूठी, सोने की चेन और कलाइयों में ब्रेसलेट शंकर के पास हमेशा देखी जा सकती हैं…दो लाख 89 हजार रुपये में बनाए गए इस मास्क में दो तोला सोना इस्तेमाल किया गया है। शंकर ने बताया कि उन्होंने टीवी पर एक शख्स को चांदी का मास्क पहने देखा था तो उसके बाद से ही सोने का मास्क बनाने का ख्याल आया था…शंकर बुराडे ने कहा कि यह एक पतला मास्क है जिसमें कई सारे छेद हैं ताकि सांस लेने में कोई कठिनाई न हो.

SHARE