Decisive attack on Corona, first vaccine applied to CMO: कोरोना पर निर्णायक प्रहार, पहला टीका सीएमओ को लगाया गया

0
295

अंबाला सिटी। 146 लोगों को मौत के आगोश में सुला देने वाले और अंबाला में अब तक 11 हजार 739 लोगों को बीमार करने वाले कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में शनिवार को निर्णायक प्रहार हुआ। अंबाला समेत पूरे देश में आज से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। अंबाला में पहला टीका सीएमओं डा. कुलदीप सिंह को लगाया गया और दूसरा टीका महिला स्वास्थ्यकर्मी रोशनी को लगाया गया। आज कुल 359 लोगों को टीकें लगाए गए हैं। निश्चित तौर पर कोरोना हारेगा, मानवता जीतेगी। तकलीफदेह बात है कि करीब 15 दिन के बाद एक बार फिर से कोरोना ने एक महिला को अपना शिकार बनाया। वह जीवन की जंग हार गई। इस तरह से कोरोना अब तक जिले में 146 लोगों को शिकार बना चुका है।
चार सेंटरों से शुरू हुआ टीकाकरण
अंबाला में शनिवार को प्रधानमंत्री के द्धारा किए गए औपचारिक उदघाटन के बाद तालियों की थाप के बीच पहला टीका सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह को लगाया गया। टीकाकरण अभियान की शुरूआत अंबाला के चार सेंटरों से की गई। जिसमेंं कैंट सिविल अस्पताल, सामुदायिक केंद्र शहजादपुर, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पंजोखरा साहेब और मुलाना मेडिकल कालेज थे। इन सेंटरों की संख्या को बढ़ा कर 7 किया जाएगा। आज कुल 359 लोगों को टीका लगाया गया है। इस टीके की दूसरी डोज 28 दिन के बाद फिर से लगाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगाई जानी है। पहली डोज आज लगा दी गई।
किसी को नहीं हुई कोई तकलीफ
विशेषज्ञ डाक्टरों का मत है कि वैक्सीन लगवाने के बाद 10 में से 1 इंसान को हल्का बुखार आ सकता है। आज के टीकाकरण के बाद किसी को कोई परेशानी महसूस नहीं हुई। तमाम स्वास्थ्यकर्मचारी टीका लगवाने के बाद 30 मिनट आर्ब्जवेशन में रहे और फिर  उन्हें अस्पताल से जाने की इजाजत दे दी गई। वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और अपने अपने काम पर लौट गए।
मुझे कोई तकलीफ नहीं मै स्वस्थ्य हूं
सीएमओं डॉ. कुलदीप ने कहा कि टीका लगवाने के बाद से  उन्हें कुछ भी परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मै पूरी तरह से स्वस्थ हूुं और रूटीन के काम काज में व्यस्त हूं। मुझे बुखार और किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं हुई।
बड़े पैमाने पर टीकारण के लिए स्वास्थ्य विभाग है तैयार
सीएमओं ने बताया कि जनवरी 2021 के अनुसार जिले में 12 लाख 23 हजार की आबादी है, टीकाकरण के तहत 32 कोल्ड चेन प्वाएंट के साथ-साथ 58 आईएलआर व 42 डीप फ्रीज के साथ-साथ टीकाकरण के लिए 200 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम टीकाकरण के लिए तैयार है।
कोरोना का शिकार बनी महिला हुई मौत
करीब 15 दिन के बाद कोरोना ने एक और महिला को अपना शिकार बनाया। 62 साल की महिला सिटी से थी और शुगर और हाइपटेंशन जैसी बीमारियों से पीड़ित थी। कोरोना संक्रमित हुई और सांस लेने में परेशानी होने लगी। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया पर वह जीवन की जंग हार गई।
9 नए केस आए सामने और 9 हुए डिस्चार्ज
अंबाला में शनिवार को कोरोना के 9 नए केस सामने आए और 9 मरीज डिस्चार्ज हो गए। अब कुल एक्टिव मरीज 87 हैं।

टीकाकरण अभियान की सफल शुरूआत हुई है। आज जिन लोगों को टीका लगा है। उसमें किसी को कोई परेशानी सामने नहीं आई हैं। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओं अंबाला

SHARE