Covid Care Management Healthy Karnal under Sanjeevani Project: संजीवनी परियोजना के तहत कोविड केयर प्रबंधन स्वस्थ करनाल

0
341

करनाल। संजीवनी परियोजना के तहत करनाल मॉडल आॅफ सुपरवाईज्ड होम केयर का सोमवार को वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुभारंभ किया और कहा कि जिला प्रशासन ने डिलोयट इंडिया कन्सलटेंसी कंपनी के साथ मिलकर कोविड केयर प्रबंधन में एक अनूठी पहल की है जोकि स्वस्थ करनाल – बनेगा मिसाल यानि पूरे देश के लिए अनुकरणीय है। इस कार्य के सफलतापूर्वक संचालन के लिए मुख्यमंत्री ने डिलोयट इंडिया कंपनी व जिला प्रशासन की सराहना की। करनाल से शुरू होने वाले इस बेहतरीन कार्य के लिए जिला प्रशासन की चारों तरफ से तारीफ हो रही है। जिला प्रशासन डिलोयट कंपनी के साथ करीब 5 करोड़ रुपये कोविड महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं के संसाधनों को जुटाने के लिए खर्च कर रही है। यह प्रदेश ही नहीं देश का पहली परियोजना है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट के दौरान लोगों के जीवन को बचाना उनकी प्राथमिकता है, अब हारेगा कोरोना-जीतेगा हरियाणा। वे सत्ता को सेवा का माध्यम बनाकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अविष्कार की जननी होती है, दो वर्ष पहले कोरोना काल की किसी ने कल्पना नहीं की थी लेकिन उसके बावजूद भी सरकार व प्रशासन ने इस पर काफी हद तक काबू पाया है और पर्याप्त मात्रा में संसाधन जुटाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा को प्राथमिक स्तर पर माना जाता था लेकिन अब बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का होना जरूरी हो गया है, जान है तो जहान है। उन्होंने मानवता की सेवा के लिए डिलोयट कंपनी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया और कहा कि इसी तर्ज पर हरियाणा के अन्य जिलों में भी यह स्वास्थ्य सेवाएं शुरू होंगी।
परियोजना के बारे में इन्होंने दी जानकारी
वीसी के जरिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सांसद संजय भाटिया, एसीएस देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, डिलोयट कंपनी के सीईओ पुनीत रंजन, सीए रोमन सेठी, कोविड के हरियाणा राज्य नोडल अधिकारी डा. दुरू चौधरी व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी जुड़े और इस परियोजना की विस्तार से जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने जिला प्रशासन व डिलोयट कंपनी को बधाई दी।
होम केयर एंड टेली कम्यूनिकेशन से 200 एबीबीएस छात्र दे रहे कोविड संक्रमित मरीजों को घर पर बेहतरीन ईलाज
वीसी में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि कोविड केयर प्रबंधन में अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों के अलावा शेष 94 प्रतिशत होम आईसोलेटिड मरीजों को घर पर ही बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन ने डिलोयट कंपनी के साथ मिलकर 6 कम्पोनेंट पर कार्य शुरू किया है। इनमें होम केयर एंड टेली कम्यूनिकेशन, होम आईसोलेशन किट, लैब टैस्ट, फील्ड अस्पताल की स्थापना, एडवांस लाईफ स्पोर्ट एम्बुलैंस तथा इंटीग्रेटिड कंट्रोल एंड कमांड सैंटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि होम केयर एंड टेली कम्पयूनिकेशन के तहत करीब 5 हजार होम आईसोलेटिड मरीजों की देखभाल केसीजीएमसी के 200 एमबीबीएस छात्र कर रहे हैं। इस पहल से मरीजों को घर पर ही दवाईयां, स्वास्थ्य जांच व जरूरत के अुनसार आॅक्सीजन मिल रही है।

इस मौके पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, भाजपा नेता ईलम सिंह, प्रशासन की ओर से एसपी गंगाराम पुनिया, नगरनिगम के आयुक्त विक्रम, करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा, एसीयूटी प्रदीप सिंह, एडीसी वीना हुड्डा, इंद्री के एसडीएम सुमिति सिहाग, एमडी शुगरमिल अदिति, नगरनिगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह, केसीजीएमसी के निदेशक डा. जगदीश दुरेजा, सीएमओ डा. योगेश शर्मा, डीआईओ महीपाल सीकरी उपस्थित रहे।

राजेश चौधरी

SHARE