Corona vaccine (Covishil) launched in Kaithal after disputes: विवादों के बाद कैथल में हुआ कोरोना वेक्सीन ( कोविशिलङ ) का शुभारंभ ,डॉ संदीप जैन बने कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले पहले वॉलिंटियर

0
339

कैथल के सरकारी हस्पताल में कोरोना वेक्सीन का शुभारंभ किया गया पहले यह कार्यक्रम कैथल के एक निजी स्कूल में होना था जहां किसानों के विरोध के चलते , कोरोना वेक्सीन सेंटर को बदलकर सरकारी अस्पताल में बनाया गया यहां पर सबसे पहले 100 स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीकाकरण हो रहा है इस टीकाकरण के तहत डॉक्टर संदीप जैन को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। पत्रकार से बात करते हुए डॉ संदीप जैन ने कहा कि उन्हें टीकाकरण की प्रक्रिया से गुजरने में केवल 5 मिनट लगे अब वह टीकाकरण के बाद 30 मिनट के रेस्ट पर हैं और उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी पूरी जानकारी दी है मैं लोगों से अपील करूंगा कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और हर तरह की जांच के बाद ही आया है तो लोगों को यह टीका जरूर लगवाना चाहिए

कोरोना वैक्सीन ( कोविशिलङ ) लगाने की प्रक्रिया —
सबसे पहले केंद्र के प्रवेशद्वार पर पुलिस कर्मियों द्वारा पंजीकृत व्यक्तियों की जांच की गई और कम्प्यूटर में फीड डाटा बेस से मिलान किया गया । उसके बाद वैक्सीनेशन ऑफिसर-1 के पास पहुंचने के बाद संबंधित व्यक्ति को प्रतीक्षा कक्ष में बिठायागया इसके उपरांत उस व्यक्ति को टीकाकरण कक्ष में भेजा जाएगा, जहां पर डाटा बेस जांच की गई और सही पाने पर उसका कोविशिलङ का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण होने के बाद संबंधित व्यक्ति को 30 मिनट के लिए दूसरे कक्ष में अंडर ऑब्जर्वेशन रखाजा रहा है , जहां पर स्वास्थ्य कर्मी मौजूद है अगर किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं होती तो, उसे जांच करके घर भेज दिया जाएगा। अगर किसी व्यक्ति को सिरदर्द, बुखार आदि की समस्या होती है, तो उसे तुरंत उपचार दिया जाएगा और ठीक होने पर स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलैंस में घर तक छोडऩे की व्यवस्था की जाएगी।

रेवाड़ी- लंबा इंतजार हुआ खत्म
देशभर के साथ रेवाड़ी में भी शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, महिला सफाई कर्मी वीना को लगा पहला टीका
आज पहले दिन शहर के सेक्टर 4 व फतेहपुरी PHC पर लगेंगे 100-100 टीके, रेवाड़ी जिला में पहुंची हैं कुल 5700 कोरोना डोज – सोमवार से 30 केंद्रों पर किया जाएगा टीकाकरण टीकाकरण अभियान में जुटे हैं 270 स्वास्थ्यकर्मी

SHARE