Corona update-कोरोना से संक्रमित बुर्जुग वेंटीलेटर पर थे, हार गए जिंदगी की जंग

0
316

अंबाला सिटी। कोरोना ने मंगलवार को भी एक जान ले ली। एक 81 साल के  बुर्जुग की मौत हुई। इस तरह से अब तक जिले में 133 मौत हो चुकी है। बात यही खत्म नहीं होती है। शनिवार को शुक्रवार की तुलना में कुछ कम यानि की 73 संक्रमण के केस पता लगे थे। सोमवार को और कम यानि की 36 केस सामने आए पर मंगलवार इस सिलसिले पर ब्रेक लगी और 40 नए केस सामने आए।   इन सभी  मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। राहत इतनी है कि आज 62 मरीजों ने संक्रमण से जंग जीती और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। नतीजा एक्टिव मरीजों की संख्या कुछ घट कर 452 हो गई है। वहीं जिले में कोरोना संक्रमण दोगुना होने की रफ्तार 175 दिन हो गई है।
81 साल के  संक्रमित बुर्जुग की गई जान
कैंट  निवासी 81 साल के बुर्जुग कोरोना से जंग हार गए। वह पहले से शुगर और हाइपरटेंशन की बीमारी से पीड़ित थे। कोरोना संक्रमित हुए और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसके कारण उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। पर वह उन्हें डाक्टर बचा नहीं सके।
62 मरीजों ने जीती जंग, हुए संक्रमण से मुक्त
हालात यह है कि मंगलवार को 62 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। यह मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। अब तक 10 हजार 215 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। वहीं अब तक कुल 10 हजार 800 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
इस स्थानों से मिले संक्रमित मरीज
मंगलवार को जो नए 40 संक्रमित मिले हैं उसमें से 7 सिटी से और 10 कैंट समेत 1 शहजादपुर, 1 मुलाना, एक बराड़ा और 1 नारायणगढ़,और  19 चौडमस्तपुर से मिले हैं।
प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट की दरें की गई फिक्स
हरियाणा सरकार ने प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट की दरें फिक्स कर दी हैं। इसमें सीबीनॉट के लिए 2400 रुपया और ट्रयूनॉट के लिए 1250 रुपया, आरटीपीसीआर के लिए 900 और एंटीजन टेस्टिंग किट से टेस्ट के लिए 500 रुपया तय किया है। इसके अलावा एंटीबाड़ी टेस्ट के लिए 250 रुपया फिक्स कर दिया गया है।
जब तक कोरोना की वैक्सीन या दवाई नहीं आ जाती है। इस संक्रामक बीमारी से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि मास्क लगाया जाए और सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए।
डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओं अंबाला

SHARE