Continuation of deaths did not stop, figure reached with two more deaths 67: थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, दो और मौत के संग आंकड़ा पहुंचा 67

0
322

अंबाला सिटी। सोमवार मौत पर ब्रेक लगी पर मंगलवार दो लोगों की मौत हुई और यह सिलसिला बुधवार को भी एक व्यक्ति की मौत हुई। यह सिलसिला वीरवार को भी जारी रहा और आज दो कोरोना संक्रमित की मÞृत्यु हो गई। वहीं 160 संक्रमण के नए केस भी सामने आए है। इस आंकड़े ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताए भी बढ़ा दी है। कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 6 हजार को पार हो चुकी है। राहत की बात इतनी सी है कि पुराने संक्रमित 169 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती और वह संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को चले गए।
सबसे ज्यादा 80 केस सिटी से आए सामने
वीरवार  को आए 160 केसों की बात करें तो इनमें से सबसे ज्यादा सिटी के 80 केस हैं। छावनी के 17 केस है। इसी तरह से शहजादपुर से 17, मुलाना से 2, बराड़ा से 4, नारायणगढ़ से 10 और  चौड़मस्तपुर से 30 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए है।  इसी के साथ ही अब जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 6 हजार 550 हो गया है।
दो व्यक्ति हार गए कोरोना से जंग
करीब 10 दिन से  लगातार कोरोना से मौत के मामले सामने आ रहे है। सोमवार यह सिलसिला थमा पर मंगलवार फिर से दो लोगों की मौत हो गई। बुधवार को सिटी के रंजीत नगर के 48 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी। वीरवार को फिर से दो व्यक्ति की मौत हुई। इसमें पहली मौत अंबाला सिटी के 71 साल के बुर्जुग की हुई। वह बीपी और हार्ट की परेशानियों से ग्रसित थे और उपचाराधीन थे। इलाज के दौरान जीवन की जंग हार गए।
दूसरी मौत कैंट के 60 साल के व्यक्ति की हुई। इनको जब दाखिल कराया गया तब इनका आक्सीजन लेबल कम था और श्ुागर की परेशानी थी। यह भी जीवन की जंग हार गए।
इन दो मौतों के संग ही जिले में अब कोरोना से मृत्यु दर बढकऱ 1.01 प्रतिशत हो गया है।  वहीं जिले में अब तक 67 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है।
169 ने कोरोना पर की विजय हासिल
अंबाला में कोरोना से जहां लगातार  पॉजीटिव मरीजों का बम फुट रहा है । वहीं वीरवार को भी 169 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल कर ली।  अब तक कोरोना से ठीक हुए मरीजों के कुल आंकड़ो की बात करे तो 5 हजार 185 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके है। जिले में अब कोरोना से रिकवरी रेट 78.50 प्रतिशत हो गया है। वहीं कोरोना के एक्टिव मरीज जिले में अब 1298 रह गए।
कोरोना से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो इन नंबरों पर करें कॉल
अंबाला में अंबाला में बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड 19 काल सेंटर बना दिया है। कॉल सेंटर का इमरेजेंसी हेल्प लाइन नंबर 9996223030 है और इसके अलावा कोराना संबंधित किसी जानकारी के लिए एक और नंबर 708230976 है।  वहीं अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित कोविड की जानकारी के लिए अंबाला सिटी अस्पताल 93154-33948, कैंट अस्पताल 79886-55117, नारायणगढ़ 94661-11770, मुलाना 86070-71577, बराड़ा 80532-80287, शहजादपुर 94164-94520, चोड़मस्तपुर 90680-39522 नंबर डायल कर जानकारी ले सकते है। इसी तरह हैल्पलाइन नंबर 108 व 7027846102 पर कॉल कर कोविड़ से संबंधित कोई भी समस्यां आने पर जानकारी ले सकते है।

हम लगातार हालात पर नजर बना कर ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करवा रहे हैं। जिनकों भी कोई लक्षण नजर आता है वह तुरंत टेस्ट करवाए और देर न करें। जो भी लोग कोरोना का टेस्ट करवाने में लापरवाही कर रहे हैं वह खतरनाक साबित हो सकता है। आज भी दो मरीजों  की मौत हुई और 160 नए संक्रमण के केस सामने आए हैं।
डा. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला।

SHARE