Complete the project on time: Captain: समय पर पूरा करें प्रोजेक्ट : कैप्टन

0
324

पटियाला। विरासती शहर पटियाला के व्यापक विकास को यकीनी बनाने के प्रयास के तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डिप्टी कमिश्नर को 468 करोड़ की लागत वाले नहरी पानी पर आधारित जल आपूर्ति प्रोजेक्ट के काम में और तेजी लाने के लिए कहा, जिससे शहर निवासियों के लिए पीने वाला साफ पानी मुहैया कराना यकीनी बनाया जा सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शहर के आस-पास की कॉलोनियों को भी इस स्कीम के दायरे अधीन लाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को नहरी पानी पर आधारित जल आपूर्ति, नया बस अड्डा, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, छोटी और बड़ी नदी के कायाकल्प के अलावा विरासती रास्ते को नया रूप देने समेत चल रहे प्रमुख प्रोजेक्टों को तेजी से मुकम्मल करने के लिए आपसी तालमेल के साथ काम करने के लिए कहा।
पटियाला में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमिश्नर को इन प्रोजेक्टों की प्रगति की निजी तौर पर निगरानी करने और इस संबंधी उनको भी अवगत करवाते रहने के लिए कहा, जिससे इनको समय पर मुकम्मल किया जाना यकीनी बनाया जा सके। इस दौरान पीआरटीसी के चेयरमैन द्वारा नई बसें खरीदने संबंधी उठाए गए मामले के संबंध में मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को इस संबंधी लंबित प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी देने के लिए कहा।
मुख्यमंत्री की हिदायत पर तत्काल अमल करते हुए परिवहन के प्रमुख सचिव ने बेड़े में 255 नई बसें खरीदने के लिए सहमति दे दी। मीटिंग में अन्यों के अलावा पटियाला से सांसद परनीत कौर, स्थानीय सरकार संबंधी मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा, पीआरटीसी के चेयरमैन केके शर्मा, पटियाला नगर निगम के मेयर संजीव शर्मा, मुख्य सचिव विनी महाजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन संजय कुमार, वित्त कमिश्नर ग्रामीण विकास एवं पंचायतों सीमा जैन, प्रमुख सचिव परिवहन के. सिवा प्रसाद, प्रमुख सचिव वित्त केएपी सिन्हा, प्रमुख सचिव आवास निर्माण और शहरी विकास सरवजीत सिंह आदि शामिल थे।

SHARE