Chief Minister Captain Amarinder Singh will lay the foundation stone of Maharaja Bhupinder Singh Punjab Sports University in Sidhuwal: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह रखेंगे महाराजा भुपिन्दर सिंह पंजाब खेल यूनिवर्सिटी का सिद्धूवाल में नींव पत्थर

0
247
पटियाला।पंजाब में खेल के मानक को ऊँचा उठाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से पटियाला में स्थापित की गई महाराजा भुपिन्दर सिंह पंजाब स्पोर्टस यूनिवर्सिटी की गाँव सिद्धूवाल में करीब 500 करोड़ रुपए की लागत के साथ 96 एकड़ में बनाए जाने वाली नयी इमारत का नींव पत्थर 25 अक्तूबर  को मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से रखा जायेगा।
इस सम्बन्धित तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए पंजाब के खेल और युवक सेवाओं विभाग के डायरैक्टर इंज. दविन्दरपाल सिंह खरबन्दा का नेतृत्व में आज यहाँ एक मीटिंग की गई। इस मौके वाइस चांसलर लैफ. जनरल (रिटा.) जे.ऐस. चीमा और डिप्टी कमिशनर सरी कुमार अमित समेत ओर अधिकारी मौजूद थे।
इंज. डी.पी.ऐस. खरबन्दा ने बताया कि इस यूनिवर्सिटी की इमारत के पहले फ़ैज़ में 60 करोड़ रुपए की लागत के साथ 3प्रशास्निक ब्लाक, 400 लड़के और 400 लड़कियों के लिए अलग -अलग होस्टल बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यहाँ बैचलर आफ फिजिकल एजुकेशन और ऐम.पी.ऐड. के पाठ्यक्रम चल रहे हैं और नये दाख़िलों को नौजवान विद्यार्थियों का भरवाँ स्वीकृति मिला है।
खेल विभाग के डायरैक्टर ने बताया कि आज समूचे मूलभूत प्रबंधों पर विचार करन और गाँव सिद्धूवाल में मौको का जायज़ा लेने उपरांत अलग अलग विभागों और आधिकारियों को उन दीया ड्यूटियों सौंपी गई हैं जिससे यह प्रोगराम सभ्यक ढंग के साथ करवाया जा सके।
इस मौके यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार सुरभी मलिक, ऐस.पी स्थानिक  नवनीत सिंह बेस, सहायक कमिसनर जनरल डा. इस्मत विजै सिंह, डिप्टी डायरैक्टर खेल  करतार सिंह सैंभी, सहायक डायरैक्टर खेल  सुनील कुमार, कार्यकारी इंजीनियर खेल विभाग  संजे महाजन, कार्यकारी इंजीनियर इलैक्ट्रिकल दविन्दरवीर कौंडल, कार्यकारी इंजीनियर पी.डबलयू.डी सोहन लाल गर्ग और खेल विभाग के पटियाला, संगरूर, बठिंडा, फ़िरोज़पुर, मानसा और रोपड़ के ज़िला खेल आधिकारियों और ओर कर्मचारियों ने शिरकत की।
SHARE