Blast in the well of Oil India Limited in Assam, three foreign experts injured: असम में आॅयल इंडिया लिमिटेड के कुंए में ब्लास्ट, तीन विदेशी विशेषज्ञ घायल

0
205

असम में आॅयल इंडिया के कुएं में ब्लास्ट होने केकारण तीन विदेशी एक्सपर्टके घायल होने की खबर आई। दरअसल असम के तिनसुकिया जिले मेंआॅयल इंडिया लिमिटेड के कुएंमें नौ जून से आग लगी हुई थी इसमेंबुधवार को दोपहर के समय बड़ा ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट केकारण तीन विदेशी एक्पर्ट घायल हो गए। यह विदेशी एक्सपर्ट कुएं में लगी आग को काबू करने के लिए सहायता कर रहे थे। इस तेल कुएं में गैस लीक के बाद नौ जून से आग लगी हुई है। तीनों विदेशी एक्सपर्ट्स को डिब्रूगढ़ में अस्पताल मेंएडमिट कराया गया है। आॅयल इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ मैनेजर, जयंत बोरमुदोई ने कहा कि ये तीनों विशेषज्ञ तेल कुएं में लगी आग के सिलसिले में वहां मदद कर रहे थे। इन तीनों की पहचान स्टीवन रेनॉल्ड्स, डग डल्लास और क्रेग नील डनकन के नाम से हुई है। बताया गया कि यह ब्लास्ट तब हुआ, जब एक्सपर्ट्स कुएं के स्पूल को खोलने जा रहे थे। उन्होंने जैसे ही ब्लो आउट प्रिवेंटर (बीओपी) हटाया, वैसे ही वहां आग लग गई। इसके बाद तीनों घायल हो गए। इस तेल कुएं में 28 मई से गैस लीक हो रही थी, जिसके बाद नौ जून को आग भड़क गई। इस हादसे में दो दमकल कर्मियों की जान चली गई थी।

SHARE