Big relief to traders on stock tax issue, no action will be taken: Captain Amarinder: स्टाक टैक्स मुद्दे पर व्यापारियों को बड़ी राहत, नहीं होगी कोई कार्यवाही: कैप्टन अमरिन्दर

0
395
पटियाला। केंद्र सरकार की तरफ से 2015 -16 में जी. ऐस. टी. लगाने से छली अकाली -भाजपा सरकार की तरफ से व्यापारियों को स्टाक टैकस के मुद्दे पर हज़ारों नोटिस निकाले गए थे जब कि व्यापारी बनते स्टाक पर पहले ही वैट भर चुके है, जिससे  व्यापारियों में भारी रोश पाया जा रहा था परन्तु इस अहम मुद्दे पर सांसद परनीत कौर और उनकी बेटी जय इन्द्र कौर के प्रयत्न से पंजाब कांगरस व्यापार सेल के चेयरमैन और काऊंसलर अतुल्य जोशी और व्यापारियों की सीएम  के साथ अहम मीटिंग हुई और इस घटनाक्रम से मुख्य मंत्री को परिचित कराया कि किस तरह पिछली सरकार ने उन को नाजायज नोटिस निकाल के तंग परेशान किया था। मुख्यमंत्री ने इस मुद्दो का सख़्त नोटिस लेते हुए  मुख्य सचिव सुरेश कुमार और मुख्य सचिव पंजाब विन्नी हाजन को इस मुद्दे को जल्दी हल करके व्यापारियों को राहत देने के लिए कहा। साथ ही कहा कि स्टाक टैकस के मुद्दे पर व्यापारियों पर भविष्य में कोई भी कारवाई नहीं होगी। मुख्य मंत्री की तरफ से भरोसा मिलने के बाद चेयरमैन अतुल जोशी ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के इस ऐलान के बाद व्यापारियों में भारी ख़ुशी पाई जा रही है।
SHARE