Akali Dal will not allow central government to destroy farmers and traders: Harpal Juneja: अकाली दल केंद्र सरकार को किसान और व्यापारियों को बरबाद नहीं करने देगा: हरपाल जुनेजा

0
353
पटियाला। शिरोमणी अकाली दल पटियाला शहरी की तरफ से प्रधान हरपाल जुनेजा का नेतृत्व में मोदी कालेज चौंक में काली झंडियाँ ले कर ज़बरदस्त रोष प्रदर्शन किया और बाद में ट्रैक्टरों पर रोष मार्च निकाला गया। अकाली दल के धरने की अहम बात
ये रही कि इसमें किसाना समेत समूचे वर्गों के नुमाईंदों ने समुलियतकी। इस मौके प्रधान हरपाल जुनेजा ने कहा कि अकाली दल केंद्र सरकार ने
किसान और व्यापारियों को बरबाद नहीं करने देगा। इसके लिए अकाली दल को कोई भी बलि क्यों न देनी पड़े। उन्होंने कहा कि प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने  पार्लियामेंट में  डट के विरोध किया और फिर हरसिमरत कौर बादल का केंद्रीय मंत्रालय को त्याग देने ने फिर से अकाली दल दे कुरबानियें के इतिहास को दोहरा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सिर्फ़ सोशल मीडिया पर कोलाहल डाल रही है। दोना पार्टियों ने संसद में विरोध ही नहीं किया। चाहिए तो यह था कि जिस तरह  हरसिमरत कौर ने कुर्सी त्यागी तो इसके विरोध विच कैप्टन अमरिन्दर सिंह और  अरविन्द केजरीवाल कुरसी को त्याग कर अकाली नेताओं की तरह सड़कें पर आ कर इसका विरोध करते। धरने में आम लोगों आ कर विरोध में कवितायें भी गाईं। इस मौके मंजू कुरैशी, अवतार हैपी, नरदेव सिंह अकड़ी, सुखबीर सिंघ अबलोवाल, रविन्दरपाल सिंह जून कोहली, हरबखश चहल, सुखबीर सनौर, जसविन्दरचढ्ढा और आकाश शर्मा बॉक्सर विशेष तौर पर उपस्थित थे।
SHARE