2488 new cases of corona in Haryana: हरियाणा में कोरोना के 2488 नए मामले

0
259

चंडीगढ़ प्रदेश में कोरोना के 2488 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं जिनमें से मुख्य रुप से फरीदाबाद में 287, गुरुग्राम 339, सोनीपत 171, अंबाला 140, रोहतक 139, करनाल 129, हिसार 167, पंचकूला 157, कुरुक्षेत्र 131, सिरसा 121 और यमुनानगर में 96 मामले सामने आए हैं। अब तक हरियाणा में 106261 मामले आए हैं जिनमें से 83878 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं बीमारी से 1092 मरीज की मौत हो चुकी है जिनमें से 23 की 18 सितंबर को हुई।

कोरोना का कहर: 2 मौत के साथ 140 नए संक्रमण के केस आए सामने
अंबाला सिटी। कोरोना से 2 मौतों का सिलसिला गुरूवार के  बाद शुक्रवार को भी जारी रहा। । वहीं संक्रमण के 140 केस नए केस भी सामने आए है। इसी के साथ ही कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 6 हजार को पार हो चुकी है। राहत की बात इतनी सी है कि पुराने संक्रमित 139 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती और वह संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को चले गए।
सबसे ज्यादा 50 केस सिटी से आए सामने
वीरवार  को आए 140 केसों की बात करें तो इनमें से सबसे ज्यादा सिटी के 50 केस हैं। छावनी के 36 केस है। इसी तरह से शहजादपुर से 17, मुलाना से 5, बराड़ा से 5, नारायणगढ़ से 13 और  चौड़मस्तपुर से 14 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए है।  इसी के साथ ही अब जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 6 हजार 690 हो गया है।
दो व्यक्ति हार गए कोरोना से जंग
कोरोना से मौत का सिलसिला शुक्रवार भी जारी रहा। दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। शुक्रवार को पहली मौत कैंट महेश नगर के 41 साल के व्यक्ति की हुई है। वह केंसर बिमारी से ग्रस्त था। वहीं दुसरी मौत 40 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। इनको श्ुागर, हाइपरटेशन, ब्लड प्रशर व कीडनी की बीमारी थी। यह भी जीवन की जंग हार गए।  इन दो मौतों के संग ही जिले में अब कोरोना से मृत्यु दर बढकऱ 1.02 प्रतिशत हो गया है।  वहीं जिले में अब तक 69 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है।
139 ने कोरोना पर की विजय हासिल
अंबाला में कोरोना से जहां लगातार  पॉजीटिव मरीजों का बम फुट रहा है । वहीं शुक्रवार को भी 139 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल कर ली।  अब तक कोरोना से ठीक हुए मरीजों के कुल आंकड़ो की बात करे तो 5 हजार 324 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके है। जिले में अब कोरोना से रिकवरी रेट 79.58 प्रतिशत हो गया है। वहीं कोरोना के एक्टिव मरीज जिले में अब 1297 रह गए।
बाहर से आने वाले व्यक्तियों दे सूचना: डीसी
डीसी अशोक कुमार ने कहा कि जिस भी व्यक्ति को खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत हो या फिर सम्बन्धित व्यक्ति को ऐसा लगे कि उसमें कोरोना के लक्षण हैं तो उसे तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य चैक करवा लेना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति जिला में बाहर से आता है तो उसे अपने आगमन की सूचना भी जिला प्रशासन को अवश्य देनी चाहिए ताकि निर्धारित निर्देशानुसार उसकी देखभाल बारे बताया जा सके। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना समय रहते मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गये हैं जिसके तहत अम्बाला शहर का कन्ट्रोल रूम एसडीएम ऑफिस अम्बाला में स्थापित किया गया हैं। जिसका नम्बर-0171-2530350, अम्बाला छावनी का कन्ट्रोल रूम नम्बर- 0171-2600777, बराड़ा का कन्ट्रोल रूम नम्बर-01731-286711 व नारायणगढ़ का कन्ट्रोल रूम नम्बर-01734-284008, नगराधीश का कन्ट्रोल रूम नम्बर- 0171-2530400 हैं। सभी कन्ट्रोल रूम संम्बधिंत एसडीएम कार्यालय में स्थापित हैं।
कोरोना सक्रंमण की जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की हैल्पलाईन नम्बर 108, 7027846102, नागरिक अस्पताल के दूरभाष नम्बर 9315433948, अम्बाला छावनी के लिए 7988655117, नारायणगढ़ अस्पताल के लिए 9466111770, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलाना के लिए 8607071577, बराड़ा के लिए 8053280287, शहजादपुर के लिए 9416494520, सीएचसी चौडमस्तपुर के लिए 9068039522 जारी किया गया है।

आज भी दो मरीजों  की मौत हुई और 140 नए संक्रमण के केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 139 मरीज भी ठीक हुए है। जिनकों भी कोई लक्षण नजर आता है वह तुरंत टेस्ट करवाए और देर न करें। जो भी लोग कोरोना का टेस्ट करवाने में लापरवाही कर रहे हैं वह खतरनाक साबित हो सकता है।
डा. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला।  

SHARE