- हरियाणा के सभी 22 जिलों में अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष नियुक्त
आज समाज नेटवर्क, जींद:
State Executive of All India Agrawal Samaj: हरियाणा के सभी 22 जिलों में अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई हैं। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल द्वारा ये नियुक्तियां की गई है। ये सभी नियुक्तियां आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगी। है।
22 जिलों के जिला प्रधानों की घोषणा
राजकुमार गोयल का कहना है कि संगठन की मजबूती और सामाजिक गतिविधियों को और ज्यादा गति देने के उद्देश्य से प्रदेश के 22 जिलों के जिला प्रधानों की घोषणा की गई है। इन नियुक्तियों में रामरतन गर्ग को अंबालाए अंकुर चौधरी को भिवानी, बलराम गुप्ता को चरखी दादरी, लवकेश सिंगला को फरीदाबाद, सुशील कुमार बंसल को फतेहाबाद, राजीव मित्तल को गुरूग्राम का प्रधान नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ पवन मित्तल को हिसार, पवन जैन को झज्जर, रामकुमार बंसल को कैथल, ज्ञान चंद गर्ग को करनाल, मुनीष मित्तल को कुरुक्षेत्र, उमाशंकर गोयल को महेंद्रगढ़ के प्रधान की जिम्मेवारी दी गई है।
आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका
गोरी शंकर मंगला को नूहं, प्रकाश चंद गोयल को पलवल, राजीव गुप्ता को पंचकूला, ओम प्रकाश तायल को पानीपत, मुकेश महाजन को रेवाड़ी, अजय गर्ग को रोहतक का प्रधान, सतीश बंसल को सिरसा, पवन गुप्ता को सोनीपत व पंकज मित्तल को यमुनानगर का जिला प्रधान नियुक्त किया गया है। गोयल ने सभी नव नियुक्त जिला प्रधानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज की सेवाए संगठन की मजबूती और सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाने में इन सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
इस अवसर पर उपस्थित State Executive of All India Agrawal Samaj
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी समय में इन पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में संबंधित जिलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और सामाजिक, सांस्कृतिक तथा सेवाभावी कार्यक्रमों को सशक्त रूप से चलाया जाएगा। इस अवसर पर रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, दीपक गर्ग, मनीष गर्ग, रजत सिंगला, गोपाल जिंदल, राजेश गोयल, बजरंग लाल सिंगला, जयभगवान सिंगला, सतीश कुमार, सुनील गोयल, सुभाष डाहौला, नरेश अग्रवाल, सुशील सिंगला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में