seedhee baal ka maayaajaal: सीधी बाल का मायाजाल

0
373

सीधी बाल बनेगी काल .. अहमदाबाद का मायाजाल

चौथा टेस्ट अभी शुरु भी नहीं हुआ और घूमती गेंदों के बीच आती सीधी गेंद एक बार फिर चर्चा में है ..  अहमदाबाद में पिंक बाल टेस्ट मैच में बल्लेबाजों की यह स्थिति रही  कि बल्लेबाज घूमती पिच पर सीधी गेंदों पर आउट हुए और एक बार फिर सीधी गेंद ज्अयादा ख़तरनाक होगी इस बात के संकेत मिल रहे हैं .. अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन से ही सीधी गेंदों ने कमाल करना शुरु कर दिया था  तभी टेस्ट मैच दो दिन में ख़त्म हुआ और  कुल 30 विकेट में 21 बल्लेबाज़ सीधी गेंदों पर पवेलियन लोटे …

क्यों ज्यादातर बल्लेबाज हुए बोल्ड या एलबीडब्लू

इसके पीछे की वजह बहुत सीधी है। दरअसल, गेंद टप्पा खाने के बाद सीधी रह गई। बल्लेबाज ने इस खौफ में शॉट खेला कि गेंद टप्पा खाने के बाद टर्न होगी लेकिन गेंद टर्न ही नहीं हुई। ऐसे में विकेट की लाइन में फेंकी गई गेंद पर या तो वो बोल्ड हो गया या एलबीडब्लू। आप भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा का विकेट देख लीजिए। इस सभी बल्लेबाजों को लगा कि गेंद घूमेगी लेकिन गेंदबाज ने गेंद ऐसी फेंकी कि वो टर्न नहीं हुई। भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने भी यही रणनीति गेंदबाजी के दौरान अपनाई थी। गेंदबाज ने सिर्फ इतना किया कि उसने गेंद को सीम की तरफ से टप्पा कराने की बजाए चमकते हिस्से की तरफ से टप्पा कराया। अब स्पिनर्स की यही सीधी गेंद दोनों टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर रही है।

सीधी बाल के लिए टेढ़ी चाल

गेंद पिंक से फिर लाल हो जाएगी पर चौथे टेस्ट में सीधी गेंद एक बड़ी ख़तरा रहेगी

घूमती पिच पर सीधी गेंद खेलना एक कला है .. घरेलू क्घूर में घमती पिच पर ढेरों रन बनाने वाले पूर्व क्रिकेटर और सेलेक्टर सबा करीम का मानव है कि आप को बैट का एक एज बचाकर बल्लेबाज़ी करनी पड़ेगी .. यानि लीच को कोसने के लिए आर्म बाल खेलने के लिए तैयार रहना पड़ेगा .. ट्रेन होती गेंद अपने आप बैट के बाहरी किनारे से दूर रहेंगी ..

चौथे टेस्ट में पिच ज़रूर बदली जाएगी पर .. 22 गज की पट्टी का मिज़ाज लगभग वैसे ही रहेगा .. यानि एक बार बल्लेबाज़ों के सीधी गेंद के लिए तैयार रहना पड़ेगा क्योंकि ंलाइन मिस किया तो बचने की संभावना ना के बराबर होगी .. और इस बात के लिए दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों के तैयार रहना पड़ेगा .. साफ़ है जो ज़्यादा बेहतर तरीक़े से सीधी गेंद खेलेगा .. जीत का ज़ायक़ा उसी टीम को चखने को मिलेगा

SHARE