Redbull athlete K.L. Rahul told about his role model: रेडबुल एथलीट के.एल. राहुल ने अपने आदर्श के बारे में बताया

0
196

चंडीगढ़ : भारतीय बैट्समैन एवं रेडबुल एथलीट के.एल. राहुल आईपीएल के अगले एडिशन में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के साथ टीम बनाने जा रहे हैं। स्टोक्स भी एक रेड बुल एथलीट हैं और उन्होंने विश्वकप में इंग्लैंड को जीत दिलाई और फिर एशेस सीरीज़ में जबरदस्त खेल खेला। अपने एक इंटरव्यू में भारत के इस स्टार प्लेयर ने दुनिया के सबसे तेज बाउलर्स में से एक बनने के लिए अपने साथी जसप्रीत बुमरा का समर्थन किया। के.एल. राहुल ने इस स्पीडस्टर की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘उनमें अपार प्रतिभा है और मुझे उसके साथ खेलने का अवसर उससे काफी पहले मिल चुका था, जब उसने देश के लिए खेलना शुरू किया। हम एक ही जूनियर लेवल टीम के लिए खेले और वह क्रिकेट के लिए हमेशा काफी समर्पित, उत्साहित एवं दृढ़ निश्चित रहता था। उससे कोई उलझना नहीं चाहता क्योंकि उसकी बॉल बहुत तेज आती है। फील्ड के बाहर जब हम एक दूसरे के खिलाफ भी खेलते हैं, वह तब भी एक कड़ा प्रतियोगी है। देष के लिए खेलने वालों के लिए कोई दया नहीं, वह सदैव बहुत कड़ा प्रतियोगी है। इस समय वह देष के लिए जो कर रहा है, वह बहुत अच्छा है और मैं जानता हूँ कि वो लगातार बेहतर होता जाएगा।’’के.एल. राहुल बैंगलोर से है। बचपन से अपने आदर्श के बारे में इस रेडबुल एथलीट ने कहा, ‘‘किसी भी बच्चे के लिए खेल शुरू करने से पहले उसके पापा सबसे बड़े रोल मॉडल होते हैं। मेरे पापा थोड़ा सा क्रिकेट खेलते थे और वो मुझे सदैव सहयोग करते थे। उन्होंने मुझे यह खेल खेलने और गंभीरता से इसे सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। इसलिए वो मेरी पहली प्रेरणा थे। फिर मैंने मैच देखना और खेलना शुरू कर दिया। उसके बाद सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ी मेरे आदर्श बने।

SHARE