Know with Rajiv Mishra that Babur Azam has reached in the top five? जानिए राजीव मिश्रा के साथ क्या बाबर आजम टॉप पांच में शामिल हो चुके हैं?

0
403
कोच और सेलेक्टर अंशुमान गायकवाड़ विराट के कोच राजकुमार शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार अयाज़ मेमो ने चुने आज के दौर के पाँच बेस्ट बल्लेबाज़ 
ITV network से बातचीत करते हुए इस बड़े पैनल ने बताया क्यों है विराट विलियम्सन रूट स्मिथ बाक़ी के बल्लेबाज़ों से अलग … बाबर आज़म और रोहित शर्मा को टाप फ़ाइव में किसको जगह दी जाए इस पार सभी के अलग मत थे .
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन जड़े अर्धशतक के बाद एक बार फिर पाकिस्तान बल्लेबाज बाबर आजम  की तुलना भारतीय दिग्गज विराट कोहली  से की जाने लगी। पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैनने कहा कि आजम अब कोहली और नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ केन विलियम्सन और जो रूट  के स्तर तक पहुंच गए हैं
मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए हुसैन ने कहा, “वो युवा है, उसके पास क्लास है, सब कुछ है। लोग हमेशा फैब-4 (विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन) की बात करते हैं। ये फैब-5 है और बाबर आजम इसका हिस्सा हैं।
बाबर अब तक लगातार पांच टेस्ट पारियों में अर्धशतक बना चुके हैं। इससे पहली की पांच पारियों में उन्होंने चार शतक जड़े थे।
वहीं रोहित के टेस्ट में पारी की शुरुआत करने और बेहतर से उनका दावा मज़बूत हुआ है .. अंशुमन गायगकवाड रोहित को तीनों फ़ार्मेट में खेलने की वजह से टाप फ़ाइव में देखते हैं तो वहाँ अयाज़ और राजकुमार जी बाबर आज़म को टाप ५ में देखते है

SHARE