Know how is Rohit’s bat with Rajiv Mishra …हिटमैन रोहित शर्मा आईपीएम के लिए तैयार, जाने कैसा है रोहित का बैट राजीव मिश्रा के साथ…

0
817

अब आईपीएल कराने की ऊहापोह खत्म हो गई है। आईपीएम अब दुबई मेकराया जाएगा। जिसकी तैयारी के लिए देश दुनिया केसभी क्रिकेटर लग गए हैं। इस समय भारत के सफलतम और धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईपीएल सीजन 13 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। तैयारी में सबसे अहम होता हैक्रिकेटर का बल्ला। बल्लेबालों की किट में कई सारे बैट होते हैं। अलग-अलग वजन के बैठ। अलग पिच के लिए अगल बैठ की तैयारी अच्छेबल्लेबाल करते हैं। आईए अब बात करते हैं हिटमैन के नाम से मशहूर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्माकी। रोहित शर्मा दुबई की पिच और वहां की कंडीशन को ध्यान में रखते हुए कुछ अलग तरीके के बैट तैयार करवा रहे है .. मुंबई इंडियंस के लिए अलग अलग नंबर पर बल्लेबाजी करते है जिसकी वजह से भी वो अलग अलग वजन के बैट तैयार करवा रहे है .. रोहित ने बैट बनाने वाली कंपनी के 1180 ग्राम से 1210 ग्राम के बैट बनाने की हिदायत दी है .. रोहित के बैट की सबसे बड़ी खासियत इंग्लिश विलो बैट में मिलने वाली ग्रेन होती है जो ये तय करती है कि इस बैट में कितना पंच है .. ज्यादातर रोहित के बैट में 9 से 12 ग्रेन होती है .. रोहित के इस वजन के बैट का दुबई में कैसा इस्तेमाल होगा ये जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो…

SHARE