Ind vs Sa 1st Test Update भारत ने 113 रनों से मैच जीतकर सेंचुरियन में रचा इतिहास, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

0
1005
Ind vs Sa 1st Test Update

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली

Ind vs Sa 1st Test Update : भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका 113 रन से हरा दिया है, भारत ने अफ्रीकी टीम के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 191 रनों पर ढ़ेर हो गई। सेंचुरियन के मैदान पर आज तक किसी भी टीम द्वारा 250+ रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज नहीं किया गया है। भारत की सेंचुरियन के मैदान पर यह पहली जीत है।

191 रनों पर सिमटी अफ्रीका की दूसरी पारी (Ind vs Sa 1st Test Update)

Ind vs Sa 1st Test Update
Ind vs Sa 1st Test Update

दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर 77 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे। भारत के लिए शमी और बुमराह ने 3-3 विकेट चटके। वहीं मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन को भी दो-दो विकेट मिले।

सेंचुरियन में टेस्ट जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान (Ind vs Sa 1st Test Update)

Ind vs Sa 1st Test Update
Ind vs Sa 1st Test Update

विराट कोहली सेंचुरियन के मैदान पर टेस्ट मैच जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं और सेंचुरियन के मैदान पर यह भारत की पहली जीत है। भारत कोहली की कप्तानी में यह लगातार तीसरा टेस्ट मैच जीता है और अफ्रीकी सरजमीं पर भारत की ये लगातार दूसरी टेस्ट जीत है। इससे पहले 2018 में टीम ने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से हराया था।

Also Read : Share Market News Update शेयर बाजार मामूली बढ़त में, सेंसेक्स 115 पॉइंट ऊपर 57920 पर कर रहा कारोबार

SHARE