Ind Vs Aus 4th Test Match Update : लंच तक भारत का स्कोर 129/1, शुभमन गिल 65 रन बनाकर क्रीज पर

0
248
Ind Vs Aus 4th Test Match Update

आज समाज डिजिटल, Ind Vs Aus 4th Test Match Update : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर 129/1 हो गया है। शुभमन गिल 65 और चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहले सेशन में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा का विकेट गंवाया है, लेकिन गिल-पुजारा ने टीम इंडिया को संभाला है। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 351 रन पीछे है। (Cricket News In Hindi)

इससे पहले आज भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी को 36 रन से आगे बढ़ाया। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैथ्यू कुहनेमन ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। रोहित ने गिल के साथ 126 बॉल पर 74 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं, दोनों के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप हो गई है। भारत का स्कोर 127/1 है, शुभमन गिल 64 और चेतेश्वर पुजारा 21 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया अभी भी 352 रन पीछे है।

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 रन पर ऑलआउट

बता दें कि मुकाबले का दूसरा दिन उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के नाम रहा। ख्वाजा 180 बनाकर आउट हुए, वहीं ग्रीन ने 114 रन बनाए। इनके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।

स्टंप्स तक भारत ने बगैर नुकसान के 36 रन बना लिए थे। तीसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे थे।

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच में क्यों हुई भारत की हार, दिनेश कार्तिक ने बताई वजह

ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus Indore Test : तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार, आस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से दर्ज की जीत

ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus 4th Test Update : पीएम मोदी की मौजूदगी में हुआ टॉस, आस्ट्रेलिया ने जीता, पहले सेशन में 2 विकेट पर बनाए 75 रन

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेग चैपल ने लगाई आस्ट्रेलिया की टीम को लताड़, कह डाला इतना सब कुछ

ये भी पढ़ें : भारत को WTC की दौड़ में बने रहने के लिए अहमदाबाद मैच जीतना जरूरी

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE