I am a fan of Mumbai Indians – Anshuman Gaikwad: मैं मुंबई इंडियंस का फैन हूं-अंशुमान गायकवाड़

0
531

ipl टीमों पर किए गए एक सर्वे के आधार पर पूर्व क्रिकेटर्स अंशुमान गायकवाड़ अतुल वासन रितेंदर सिंह सोढी और राजकुमार शर्मा ने अपनी राय रखी  ने अंशुमन जी आप हमेशा से मुंबई इंडियन को सपोर्ट करते हैं क्या इस सीजन भी मुंबई इंडियंस को ही सपोर्ट करेंगे या फिर इस बार आपके विचार कुछ और है

जी बिल्कुल मैं हमेशा से मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करता आया हूं और यह भी बता दूं कि मैं पिछले 50 साल से क्रिकेट से जुड़ा हुआ हूं T20 में तो जितने प्रेडिक्शन करता हूं अधिकतर सही ही होते हैं मैं मुंबई इंडियंस का फैन हूं बहुत अच्छी टीम है मजबूत टीम है टीम बैलेंस भी रहती है हमेशा

रितेंदर किंग्स इलेवन पंजाब के बारे में क्या कहना चाहिए पिछली बार आप उससे जुड़े हुए भी थे और एक स्ट्रांग टीम है क्रिस गेल जैसा बल्लेबाज है क्या कहना चाहेंगे आप

किंग्स इलेवन पंजाब बहुत मजबूत टीम है बहुत बैलेंस टीम है अगर एक बल्लेबाज भी  बढ़िया खेला तो  मुझे लगता है कि ट्रॉफी उन्हीं की होगी टीम बड़े-बड़े नामों से भरी पड़ी है चाहे आप मिलर की बात करें चाहे आप गेल की बात करें या फिर सरफराज केएल राहुल निकोलस पूरण यह बड़े नाम के साथ साथ वह खिलाड़ी है जो अच्छा प्रदर्शन करते भी हैं और सबसे बड़ी बात इस बार अनिल कुंबले कोच है , तो बिल्कुल उस टीम की स्ट्रैटेजी इस बार बिल्कुल अलग होने वाली है

अतुल भाई क्या इस बार आप इस बात से सहमत हैं कि चेन्नई सुपर किंग को दावेदार नहीं माना जा रहा है

मुझे नहीं लगता की T20 में प्रेडिक्शन करना कोई सही बात है क्योंकि हर टीम में हर टीम में 4 5 ऐसे बड़े नाम है जो मैच विनर हैं और 4  5 ही डोमेस्टिक खिलाड़ी है जो अपना इंपैक्ट हमेशा से डालते हैं तो किसी का भी बल्ला चला या एक खिलाड़ी का चलना यानी मैच को वह जितवा सकता है  मुझे नहीं लगता कि प्रेडिक्शन करना यहां उचित है  आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स सबसे वी वीक टीम लग रही थी पेपर पर लेकिन फिर भी वो आईपीएल जीती ,  तो मुझे नहीं लगता कि टी-20 में प्रेडिक्शन से कुछ होता है

अतुल भाई क्या आपको लगता है सुरेश रैना और हरभजन सिंह के जाने से चेन्नई सुपर किंग का कॉन्बिनेशन टूट गया है

देखिए मुझे नहीं लगता कि हरभजन सिंह सीजन के सारे मैच खेलते तो उनके जाने से इतना फर्क नहीं पड़ेगा

और सुरेश रैना की बात करें तो जरूरी नहीं है कि एक बड़े खिलाड़ी की वजह से टीम में इतना फर्क पड़ जाएगा उनकी जगह और कोई अच्छा करेगा और टीम को आगे लेकर जाएगा और खिलाड़ियों की लिस्ट देखी जाए तो मुझे सनराइजर्स हैदराबाद थोड़ी हल्की टीम लग रही है और मुंबई इंडियंस हमेशा की तरह इस बार भी स्ट्रांग नजर आ रही है

 राजकुमार जी क्या लगता है  आरसीबी इस बार कुछ कमाल कर पाएगी 12 सीजन से तो वह अभी तक टूर्नामेंट जीती नहीं है क्या इस बार ऐसा होगा

जी बिल्कुल आरसीबी हमेशा स्टार्ट एक फेवरेट टीम की तरह करता है लेकिन कभी भी उस चीज को फिनिश नहीं कर पाता और मैं अतुल से भी बिल्कुल सहमत हूं कि टी-20 में प्रेडिक्शन करना बहुत मुश्किल है क्योंकि किसी भी टीम के लिए एक दो ओवर अच्छे आ जाना , तो मैच पलट जाता है और अगर खिलाड़ियों के कॉन्बिनेशन की बात करें  तो आरसीबी इस बार अच्छी नजर आ रही है , वैसे तो प्रेडिक्शन करना बहुत मुश्किल है लेकिन जिस हिसाब से  मुझे लग रहा है इस बार आरसीबी क्वालीफाई भी करेंगी और टूर्नामेंट जीतेगी भी ,  विराट कोहली का भी स्टेटमेंट आया था कि वह इस टीम को लेकर काफी कॉन्फिडेंस है

राजकुमार जी  दिल्ली कैपिटल भी इस बार फेवरेट नजर आ रही है क्योंकि कहा जाता है कि दुबई के अंदर स्पिनर अच्छा करते हैं और दिल्ली कैपिटल्स के पास एक से बढ़कर एक स्पिनर है चाह हम बात अमित मिश्रा की करें आर अश्विन की करें या फिर अक्षर पटेल क्या आपको लगता है दिल्ली टॉप फॉर में इस बार आएगी

जी बिल्कुल राजीव दिल्ली भी इस बार बहुत मजबूत नजर आ रही है क्योंकि उनके पास क्वालिटी स्पिनर्स है और बल्लेबाज भी बहुत विस्फोटक है मुझे लगता है दिल्ली इस बार सरप्राइज कर सकती है और क्वालीफाई भी करेगी

रितेंदर आपका क्या प्रेडिक्शन है आरसीबी और दिल्ली के लिए

अगर कॉन्बिनेशन की बात करें तो पंजाब सबसे बेस्ट है और आरसीबी में देखा जाए तो पूरी टीम विराट कोहली पर निर्भर है अगर विराट कोहली गए तो टीम भी अच्छा नहीं कर पाती आरसीबी के लिए जरूरी है कि विराट के साथ साथ दूसरे खिलाड़ी भी अपना योगदान दें तभी कुछ हो सकता है

अंशुमन जी मुंबई इंडियंस के पास जो ऑलराउंडर है वह बहुत बड़े इंपैक्ट माने जा रहे हैं सीजन के क्योंकि जैसा भी पोलार्ड  सीपीएल में खेल कर आए हैं और हार्दिक पांड्या जैसे धुआंधार  ऑलराउंडर भी है कैसे देखते हैं आप मुंबई इंडियंस की इन ऑल राउंडर की ताकत को

देखिए दुबई के जो मैदान है वह की पिच  है वहां आप बने फास्टर खिलाए स्पिनर खिलाएं जब बात में जीतने की आती है तो बल्लेबाजों का चलना बहुत जरूरी होता है वहां की जो पिच है उस पर बल्लेबाजी क्रम ज्यादा मजबूत होना चाहिए

अतुल जी दिल्ली कैपिटल्स के जो असिस्टेंट कोच है उनका कहना है कि फास्ट बॉलर्स के लिए यहां गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है क्योंकि गर्मी भी बहुत ज्यादा है वहां आप इस चैलेंज को किस तरह से देखते हैं

मुझे लगता है कि बहुत मुश्किल काम होगा क्योंकि पिछले साल भी एशिया कप के टाइम हम दुबई गए थे बहुत ज्यादा गर्मी होती है फास्ट बॉलर्स के लिए तो बहुत ज्यादा मुश्किल है शारजाह का मैदान भी छोटा है मुझे लगता है कि हाई स्कोरिंग मैच  ज्यादातर वही होंगे और जहां तक बात है विराट कोहली के स्टेटमेंट की की हो कॉन्फिडेंट है तो एक बात बताइए मुझे कौन सा कप्तान मैच से पहले कॉन्फिडेंट नहीं होता भारत वर्ल्ड कप का मैच था बरमूडा से उस वक्त उनके कप्तान ने भी कहा था की हम कॉन्फिडेंट हैं तो मुझे नहीं लगता कि विराट की स्टेटमेंट का कोई लेना-देना है

राजकुमार जी क्या बोलना चाहेंगे आप अतुल जी की इस बात पर

मुझे लगता है अतुल कभी कप्तान नहीं रहे हैं तो इनको इतना ज्ञान नहीं है इसके बारे में इसलिए वह इस तरह की बात कर रहे हैं

रितेंदर पंजाब की टीम में निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज है जिन्होंने सीपीएल में शानदार शतक लगाया था और एक मैच के अंदर 10 छक्के भी लगाए थे साथ में क्रिस गेल भी हैं और मैक्सवेल भी है बहुत खतरनाक बैटिंग लाइनअप नजर आ रहा है पंजाब का क्या कहना है आपका

जी बिल्कुल एक संपूर्ण टीम है इस बार पंजाब की शानदार बॉलिंग अटैक है उसके साथ साथ विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं  और इस टीम को देखकर मुझे लग रहा है कि इस बार पंजाब के सबसे ज्यादा चांस है  टूर्नामेंट जीतने के

राजकुमार जी जैसे सारी टीमों में कोई ना कोई इंपैक्ट कोई ना कोई बड़ा कैरीबियन खिलाड़ी है जो कभी भी मैच को बदलते सकता है लेकिन वह फ्लेवर आरसीबी के अंदर नहीं है क्या यह एक कमी नजर आ रही है आरसीबी के अंदर कोई मैच विनर  नहीं लग रहा है अगर विराट और एबीडी को साइड में कर दे तो

जी बिल्कुल मिस तो करेंगे पहले उनके पास क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज थे और हर कोई जानता है कि उन्होंने कितने रन बनाए हैं आरसीबी के लिए और जैसा कि आपने बोला विराट और ए बी डी बिल्कुल यह दोनों मैच विनर है मुझे लगता है इनके साथ साथ इस बार एरोन फिंच भी है मुझे लगता है इन तीनों में से अगर कोई भी 10 और खेलेगा तो मैच जिता देगा

SHARE