Fast bowler Siraj wept at the national anthem of India: भारत के राष्ट्रय गान के समय रो पड़े तेज गेंदबाज सिराज

0
323

भारत और आॅस्ट्रेलिया केमध्य टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमेंआमने सामने थी और मैच से पहले राष्ट्रगान बजाया गया। भारत केराष्ट्रगान के वक्त भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू बहते दिखे। वह बेहद भावुक नजर आ रहे थे और उनकी आखों से आंसू निकल रहे थे। यह ग्राउंड पर बहुत भावनात्मक दृश्य रहा। बता दें कि चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। सिराज को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक ट्वीट किया है, जिसने तमाम हिन्दुस्तानियों का दिल जीत लिया है। कैफ ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं बस चाहता हूं कि कुछ लोगों को यह तस्वीर याद रहे। यह मोहम्मद सिराज हैं और राष्ट्रीय गान उनके लिए क्या मायने रखता है।’ कैफ ने ट्वीट में कहीं भी हिंदू-मुस्लिम का जिक्र नहीं किया है, लेकिन फैन्स ने कमेंट्स में लिखा कि कैफ ने बहुत अच्छी तरह से लोगों को यह बात समझा दी है कि देश और राष्ट्रगान एक हिन्दुस्तानी के लिए क्या मायने रखता है। बता दें कि आॅस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही सिराज के पिता का निधन हुआ था, लेकिन वह स्वदेश नहीं लौटे थे और टीम के साथ जुड़े रहे। उन्होंने बताया कि उनके पिता उन्हें भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते देखना चाहते थे। लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं रहे। सिराज अपने पिता को लेकर भावुक हो गए और राष्ट्रगान के समय अपनेआंसू नहीं रोक पाए।

SHARE