आस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस के बाद डेविड वार्नर भी चोट के चलते स्वदेश लौटे

0
235
David Warner Returned Australia

आज समाज डिजिटल, David Warner Returned Australia : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में एक तरफ आस्ट्रेलिया की टीम भारत से 2-0 से पिछड़ रही है। दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया की टीम को एक के बाद एक झटके मिल रही है। सीरीज का तीसरा मैच एक मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले आस्ट्रेलिया के सलामी और अनुभवी बैटर डेविड वार्नर चोट के कारण स्वदेश रवाना हो चुके हैं।

उनका सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैच खेलना संदिग्ध लग रहा है। इससे पहले कप्तान पेट कमिंस भी स्वदेश लौट चुके हैं। उनके परिवार में किसी को सेहत संबंधी गंभीर समस्या है। टीम प्रबंधन यह कह रहा है कि वे तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन अभी यह पूरी तरह से साफ नहीं है। बता दें कि इससे पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस भी लगातार दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद स्वदेश जा चुके हैं।

सीरीज में अभी तक रहा स्पिन गेंदबाजों का दबदबा

इस टेस्ट सीरीज में अभी तक हुए दोनों टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा दिखाई दिया है। तेज गेंदबाजों में दोनों टीमों की तरफ से केवल मोहम्मद शमी ने ही विकेट चटकाए हैं। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज भी भारतीय पिचों पर कोई खास गेंदबाजी नहीं कर पाएं हैं।

कोई भी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पा रही

मौजूदा टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें रन बनाने के लिए जूझती दिखाई दी है। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही भारतीय टीम 400 रन बनाने में कामयाब रही थी। इसके बाद दोनों में से कोई भी टीम 300 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है।

तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया दे सकती है चुनौती

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम रोहित एंड कंपनी को कड़ी चुनौती देती हुई नजर आ सकती है। गौरतलब है कि इस टेस्ट के लिए आस्ट्रेलियाई खेमे में लेग स्पिनर माइकल स्वेपसन, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की वापसी हो सकती है।

इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में स्टार्क और हेजलवुड फिट न होने की वजय से नहीं खेल पाए थे। अब ये दोनों गेंदबाज फिट हैं और तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि इन दोनों को अंतिम 11 में जगह मिलती है या नहीं यह टीम प्रबंधन विकेट की हालत देखने के बाद ही तय करेगा।

ये भी पढ़ें : भारत ने 6 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट मैच, सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल, जडेजा ने दूसरी पारी में झटके 7 विकेट

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : आस्ट्रेलिया काे बड़ा झटका, वार्नर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, मोहम्मद सिराज की गेंद लगी थी सिर में

ये भी पढ़ें : Womens IPL Auction 2023 : बेटियों पर बरसा धन, स्मृति मंधाना पर लगी सबसे ज्याद 3.40 करोड़ की बोली

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE