Chahal has proved useful in the middle overs: Rohit: चहल ने बीच के ओवरों में उपयोगिता साबित की है: रोहित

0
258

नागपुर। लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल टीम में वापसी में एक बार फिर से बीच के ओवरों में अपनी उपयोगिता साबित करने में सफल रहे, जिसने भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा को भी प्रभावित किया। एकदिवसीय विश्व कप के बाद चहल और कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की टीम में जगह नहीं दी गई थी। चयनकर्ता अगले साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहते थे। चहल ने बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया जबकि कुलदीप को अब भी टीम में मौके का इंतजार है। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 से पहले शनिवार को यहां कहा, यह काफी नई टीम है लेकिन पिछले 2 वर्षों से सीमित ओवरों के प्रारूप में चहल का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उसने एकदिवसीय प्रारूप में भी शानदार प्रदर्शन किया है।
भारतीय कप्तान ने कहा, उसने आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारत की एकदिवसीय टीम में जगह बनाई। उसके बाद से ही वह टीम का अहम सदस्य है और उन्होंने इस सीरीज में भी साबित किया कि बीच के ओवरों में वह टीम के लिए कितने उपयोगी हैं। रोहित ने कहा कि चहल अपनी सोच से बल्लेबाजों को चकमा देने में सफल रहते हैं, जो उन्हें दूसरे गेंदबाजों से अलग बनाता है। राजकोट के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने एक ही ओवर में मुशफिकुर रहीम और सौम्य सरकार का विकेट चटकाकर बांग्लादेश की रनगति को कम करने में अहम भूमिका निभाई थी।

SHARE