ग्राउंड फ्लोर पर बना था गोदाम, पहली और दूसरी मंजिल पर रहा था कारोबारी भाइयों का परिवार
Ludhiana Breaking News (आज समाज), लुधियाना : लुधियाना में एक दुखद घटना उस समय घटित हुई जब एक होजरी कारोबारी के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैली और इसका धुआं गोदाम के ऊपर बने घर में पूरी तरह से भर गया। इस दौरान दम घुटने से वृद्ध महिला और एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए।
दूर से दिखाई दिया धुंए का गुबार
लुधियाना के भारत नगर चौक के पास स्थित मोहल्ले में रहने वाले होजरी कारोबारी रजत चोपड़ा और राजन चोपड़ा के घर के नीचे बने गोदाम में अचानक आग लग गई। पूरे एरिया में काले धुएं से लोग दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि धुंआ इतनी तेजी से ऊपर की तरफ उठा की उसका गुबार काफी दूर से भी दिखाई दिया। इससे पहली मंजिल पर रजत चोपड़ा की माता सुधा रानी (70) की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि परिवार का बेटा गर्व (17) सेकेंड फ्लोर पर था, उसकी भी दम घुटने से मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन कोई कामयाब नहीं हो सका। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ग्राउंड फ्लोर पर ऊन के गोदाम में लगी आग
चोपड़ा इंडस्ट्री होजरी और निधि कलेक्शन के नाम से होजरी के मालिक रजत चोपड़ा और राजन चोपड़ा दो सगे भाई है। दोनों का परिवार इकट्ठा ही भारत नगर चौक के पास स्थित मोहल्ले में रहता है। घर के ग्राऊंड फ्लोर पर ऊन का गोदाम है, जबकि पहली और दूसरी मंजिल पर उनका परिवार रहता है। जाकि हादसे का शिकार हो गया है।
फायर कर्मियों ने ऊपर जाकर दोनों को उतारा
बताया गया है कि आग लगने के तुरंत बाद ही उसने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। परिवार के सदस्य तुरंत ही नीचे आ गए लेकिन बुजुर्ग मां और उनका एक बेटा नीचे नहीं आ पाए। फायर ब्रिगेड की टीम आई तो कर्मचारियों ने हिम्मत जुटा कर पानी डाला और कुछ आग कम की। जिसके बाद कुछ कर्मचारी पहली मंजिल पर गए और उन्होंने सुधा रानी को नीचे उतारा। इसके बाद वह सेकेंड फ्लोर पर गए और दरवाजा तोड़ कर गर्व को नीचे लेकर आए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : 321 ग्राम हेरोइन, 73 हजार ड्रग मनी सहित नशा तस्कर काबू