Haryana CET: हरियाणा सीईटी एग्जाम का दूसरा दिन, पहली शिफ्ट का एग्जाम शुरू

0
111
Haryana CET: हरियाणा सीईटी एग्जाम का दूसरा दिन, पहली शिफ्ट का एग्जाम शुरू
Haryana CET: हरियाणा सीईटी एग्जाम का दूसरा दिन, पहली शिफ्ट का एग्जाम शुरू

फतेहाबाद के रतिया में एक महिला अभ्यर्थी के लिए भेजी गई रोडवेज बस
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का आज दूसरा दिन है। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हो चुकी है। जोकि 11.45 तक चलेंगी। कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर में प्रवेश दिया गया। इससे पहले आज सुबह हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने रोहतक बस स्टैंड पर पहुंचकर डायल-112 बार सेंटर के बारे में पूछकर रियलिटी चेक किया।

वहीं फतेहाबाद के रतिया में एक महिला अभ्यर्थी के देर से पहुंचने की सूचना पर रोडवेज प्रशासन ने उसके लिए विशेष रूप से एक अलग से बस उपलब्ध कराई। दूसरी शिफ्ट का एग्जाम सवा 3 बजे से 5 बजे तक होगा। पेपर लिखने के लिए परीक्षार्थियों को 95 मिनट का समय मिलेगा। आज करीब 6.73 लाख अभ्यर्थियों का एग्जाम है।

एग्जाम सेंटरों के बाहर चूड़ी, धागों और रबड़ के ढेर लगे हुए हैं। करनाल में एक गर्भवती महिला भी एग्जाम देने पहुंची है। वहीं हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया है कि एक महीने के अंदर एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

हाथ पर से पट्टी खुलवाकर ली तलाशी

रेवाड़ी में महेंद्रगढ़ से एक युवक हाथ में फ्रैक्चर के साथ एग्जाम देने पहुंचा। यहां एंट्री के दौरान उसकी पट्टी खुलवाकर तलाशी ली गई। रेवाड़ी में तीज पर एग्जाम सेंटर के पास तेज आवाज में गाने बजा रहे युवक का पुलिस की टीम ने एम्पलीफायर जब्त कर लिया।

फरीदाबाद में परीक्षार्थियों गलत जगह उतारा

वहीं, फरीदाबाद में झज्जर डिपो की एक बस ने परीक्षार्थियों को एनआईटी की बजाय बल्लभगढ़ उतार दिया, जिसके चलते परीक्षार्थी शटल बस के लिए भटकते रहे। जिलों से दूसरी शिफ्ट के लिए भी परीक्षार्थी रवाना होने शुरू हो गए हैं।

शनिवार को 6.70 लाख परीक्षार्थियों ने दिया पेपर

इससे पहले शनिवार को दोनों शिफ्टों में करीब 6 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। बायोमेट्रिक मिलान और परीक्षार्थियों के नाम को लेकर कुछ कन्फ्यूजन को छोड़कर, दोनों शिफ्टों का एग्जाम शांतिपूर्ण रहा। हालांकि, पलवल और सोनीपत में एग्जाम देने आते समय 2 अभ्यर्थियों की सड़क हादसे में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : हरियाणा के हर जिले में प्रवास कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे नायब सैनी