Rewari News : सीईटी में कानून व्यवस्था देखना ड्यूटी मजिस्ट्रेट की प्रभावी जिम्मेवारी : डीसी

0
126
It is the effective responsibility of the duty magistrate to maintain law and order in CET DC
रेवाड़ी में सीईटी के आयोजन को लेकर नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश देते डीसी अभिषेक मीणा।
  • डीसी अभिषेक मीणा ने कहा-निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ शांतिप्रिय माहौल में हो सीईटी एग्जाम
  • जिला में बने 70 परीक्षा केंद्रों के लिए नियुक्त डयूटी मजिस्ट्रेट को डीसी ने दिए दिशा निर्देश
  • परीक्षा से जुड़ी गतिविधियों के दौरान संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व परीक्षार्थी के लिए मोबाइल पर रहेगी पाबंदंी

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 26 व 27 जुलाई को दोनों सत्रों में आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट(सीईटी)ग्रुप सी के सफल आयोजन के लिए जिला में नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रभावी रूप से कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए जिम्मेवारी निभाएं। शांतिप्रिय ढंग से पूर्ण पारदर्शिता के साथ सीईटी का आयोजन करना प्रशासन का दायित्व है जिसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सहयोग से सफल बनाया जाएगा। यह बात डीसी अभिषेक मीणा ने कही। वे गुरूवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला में आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा के मद्देनजर नियुक्त डयूटी मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।

बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा

डीसी अभिषेक मीणा ने नियुक्त डयूटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि सीईटी की परीक्षा को लेकर अपनी ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही न बरतें और अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा, लगन और गंभीरता से करना सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि सीईटी परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाना है। इसके लिए ड्यूटी में तैनात अधिकारी और कर्मचारी हरियाणा कर्मचारी आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना सही तरीके से करें। जिस अधिकारी और कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लें। उन्होंने निर्देश दिए की परीक्षा केंद्र के अंदर अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश करेगा। अधिकृत व्यक्ति के पास में उसका पहचान पत्र होगा। बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा।

परीक्षा देने वालों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरे पुख्ता प्रबंध किए गए हैं

डीसी ने कहा कि परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी, ऐसे में सचिवालय में बनाए गए स्ट्रोंग रूम से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्रों को लेकर जाने में समयबद्घता का विशेष ध्यान रखा जाए और परीक्षा केन्द्र के बाहर व अंदर की हर गतिविधि पर पूरी तरह कानून व्यवस्था बारे निगरानी रखी जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ओएमआर शीट प्रश्न पत्र के हिसाब से दी जाएगी। उन्होंने कहा की परीक्षा देने वालों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरे पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

डीसी ने स्पष्टï किया कि परीक्षा से जुड़ी गतिविधियों के दौरान संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व परीक्षार्थी के लिए मोबाइल पर पूर्ण रूप से पाबंदंी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सीईटी कराने में पूर्ण पारदर्शिता, शांति प्रिय माहौल व सुदृढ़ कानून व्यवस्था को बनाए रखना सुनिश्चित किया गया है जिसमें किसी भी रूप से लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, सीटीएम जितेंद्र कुमार सहित जिला में बने परीक्षा केदं्रों के लिए नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

Rewari News : समाधान शिविर में हो रहा है हर शिकायत का प्राथमिकता से निदान : डीसी