कारें डूबी, घरों में घुसा पानी, हाईवे पर लगा जाम, अगले 4 दिन तक मौसम रहेगा खराब
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: मौसम विभाग की जारी चेतावनी के मुताबिक आज प्रदेश के 11 जिलों में तेज बारिश हो रही है। इनमें हिसार, पानीपत, सोनीपत, जींद, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़-नारनौल और सिरसा शामिल हैं। कुरुक्षेत्र के भी कुछ हिस्सों और गुरुग्राम में तेज बारिश होने का समाचार है। वहीं रेवाड़ी, चरखी दादरी और झज्जर में बूंदाबांदी हो रही है।
अंबाला, यमुनानगर और रोहतक में भी रात को काफी बारिश हुई हालांकि अभी यहां बादल छाए हुए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ मौसम केंद्र का कहना है कि आज हरियाणा में दिन भर बारिश होती रहेगी। विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन बारिश की संभावना है।
गुरुग्राम में कारें डूबी, हाइवे पर लगा जाम
गुरुग्राम में तेज बारिश से सुभाष चौक पर जलभराव में कारें डूब गईं। एंबियंस मॉल के सामने एनएच-40 पर बारिश का पानी आने से यह नदी जैसा बन गया है। यहां के सिविल अस्पताल के भीतर भी पानी गिरने लगा है। वहीं गुरुग्राम में नेशनल हाईवे पर नरसिंगपुर के पास जलभराव हुआ है। जिस वजह से हाईवे पर एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।
हिसार विधायक के घर में घुसा पानी, एक पुरानी इमारत भी ढह गई
हिसार में निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल के घर में पानी घुस गया। उनके घर के बाहर भी 3 फुट पानी जमा हो गया है। हिसार के हांसी में बस स्टैंड में भारी जलभराव हुआ है। यहां गांधी चौक के पास तहसील रोड पर बारिश से पुरानी बिल्डिंग गिर गई है।
पानीपत में विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में बाहर जमा हुआ पानी
पानीपत में निगम कार्यालय के साथ विधायक प्रमोद कुमार विज के कार्यालय के बाहर भी पानी जमा हो गया है। सोनीपत के सेक्टर 14 में भी भारी जलभराव हो गया है।
यमुनानगर में नाले से 5 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ
यमुनानगर में नाले से 5 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ है। बच्चा कल रात से लापता था। जिसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मृतक बच्चा कामी माजरा का रहने वाला प्रिंस था। वह 5 बहनों का इकलौता भाई थी।
गुरुग्राम में नहर में डूबे युवक की लाश मिली
गुरुग्राम में बुधवार रात डूबे युवक की लाश मिल गई है। यह लाश चंदू बुढेड़ा गांव के पास गुरुग्राम कैनाल के पास मिली। बॉडी फूलने की वजह से ऊपर आ गई थी। मरने वाला 24 साल का खड़क सिंह है। वह छोटूराम चौक, अशोक विहार फेस 3 का रहने वाला है।
सामान्य से 14 प्रतशित अधिक हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक सामान्य से 14 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। 30 जुलाई तक औसतन 198.6 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 226.1 मिमी बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के हर गांव में जाएगी रोडवेज की बस: अनिल विज
ये भी पढ़ें : हरियाणा के मेट्रोपॉलिटन शहरों में अब मात्र 3 दिन में मिलेगा बिजली कनेक्शन