White fungus after black fungus: ब्लैक फंगस के बाद वाइट फंगस

0
275

ब्लैक फंगस के बाद सरकारों की चिंता बन रहे वाइट फंगस पर एक बड़ा खुलासा हुआ है भोपाल में वाइट फंगस पर रिसर्च और उस से पीड़ित मरीजों का इलाज कर रहे गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर nisant श्रीवास्तव ने दावा किया है की वाइट फंगस हर इंसान में पहले से ही मौजूद रहता है…  डॉक्टर निशांत श्रीवास्तव का कहना है कि बाहरी रूप से यह इंसान की जुबान के  निचले हिस्से में मौजूद रहता है लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में यह बढ़ जाता है जिससे शरीर के अन्य इंटरनल ऑर्गन भी इसकी चपेट में आ जाते हैं डॉ निशांत श्रीवास्तव ने इसे सामान्य बीमारी बताया हैउनके अनुसार यह बीमारी दशकों पुरानी है जिसका डॉक्टर इलाज कर रहे हैं मेडिकल साइंस में इसके लिए कई दवाएं उपलब्ध है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है उनके मुताबिक ब्लैक फंगस के मुकाबले वाइट फंगस का इलाज  बड़ा ही आसान है, .. और वाइट फंगस से मौत भी रेयर कंडीशन में ही होती है… आपको बता दें कि दिन पहले ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर और भोपाल में वाइट फंगस के एक-एक मरीज सामने आए थे जिसके बाद ब्लैक फंगस से जूझ रही सरकार की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई थी…

SHARE