मालविंदर माली पर देशद्रोह का केस दर्ज हो: मजीठिया

0
300

आज समाज डिजिटल, अमृतसर :
शिरोमणी अकाली दल ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से कहा है कि वे कश्मीर को अपने ही देश के खिलाफ उकसाने के अलावा कश्मीर को भारत के कब्जे वाला क्षेत्र करार देने के आरोप में राजद्रोह तथा देशद्रोह के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के पूर्व सलाहकार मलविंदर माली पर केस दर्ज किया जाए। पार्टी के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नवजोत सिद्धू ने बॉर्डर से मार्गदर्शन के अनुसार अपने सलाहकारों को चुना है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि सलाहकारों ने आईएसआई के मार्ग पर चल रहे हैं तथा दावा किया है कि कश्मीर एक स्वतंत्र राष्ट्र है। ये टिप्पणियां हमारे जवानों के लिए अपमान की बात है, जो पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर हर दिन शहीद हो रहे हैं । एक सवाल का जवाब देते हुए मजीठिया ने कहा कि सिद्धू और कांग्रेस चुनावों से पहले अब पंजाबियों को मूर्ख नहीं बना सकते। पिछले साढ़े चार साल के दौरान ये व्यक्ति कहां थे। वे पहले उद्योगपत्तियों तथा व्यापारियों से क्यों नहीं मिले। उन्होंने सि़द्धू से सांसद के रूप में अपनी एक भी उपलब्धि गिनाने के लिए कहा। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधते हुए मजीठिया ने कहा कि वह पहले से ही एसवाईएल नहर पर अपने पंजाब विरोधी रुख के कारण तथा पंजाब के थर्मल प्लांट के खिलाफ याचिका दायर करने के कारण तथा पंजाब के किसानों के पराली जलाने के लिए उनपर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाने के लिए झूठे मामले दर्ज कराने के जिम्मेदार हैं।

SHARE