Punjab Assembly Election 2022 : केजरीवाल उद्योगपतियों को गुमराह कर रहे : सीएम

0
368

पंजाब सीएम ने केजरीवाल पर साधा निशाना
पंजाब सरकार सभी वर्गों को दे रही है 24 घंटे बिजली आपूर्ति
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

साल 2022 की विधान सभा चुनावों की खातिर उद्योगपतियों के साथ किए वादे करने के लिए आम आदमी पार्टी के कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मजाक उड़ाते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कहा कि केजरीवाल कोरे झूठों के आधार पर खोखले दावे कर रहे हैं।
एक बयान के द्वारा मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने वादा किया है कि आगामी विधान सभा चुनावों में यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य को 24 घंटे बिजली आपूर्ति देगी। चन्नी ने कहा कि शायद केजरीवाल यह नहीं जानते कि पंजाब सरकार अनिर्धारित हालात और मरम्मत के समय को छोड़कर लोगों को पहले ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति दे रही है।

प्रदेश में इंस्पेक्टरी राज हो चुका खत्म

इंस्पेक्टरी राज का खात्मा करने के लिए केजरीवाल के दावों का बदले में जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य भर में इंस्पेक्टरी राज को पहले की खत्म कर चुकी है। केंद्रीय निरीक्षण प्रणाली के द्वारा साढ़े चार सालों में साझे तौर पर 17,589 बार निरीक्षण किया जा चुका है। इसी तरह उद्योग को आगामी नोटिस देकर निरीक्षण स्थापना और अफसरों की कम्प्यूट्रीकरण से चुनाव करने, काम, बॉयलर्ज, कानूनी, मौसम विभाग और पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का साझा निरीक्षण, निरीक्षण की रिपोर्ट 48 घंटों के अंदर अपलोड करने और औद्योगिक ईकाइयों की जोखिम आधारित निरीक्षण करने समेत कई कदम उठाए गए, जिससे उद्योग को सुविधाएं दी जा सकें।

उद्योगपतियों को 1700 करोड़ रिफंड दे चुके

केजरीवाल द्वारा उद्योगपतियों को झाँसे में लेने के लिए 3-6 महीनों में वैट रिफंड करने के गैर-जिम्मेदाराना बयान का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों के दौरान राज्य में उद्योगपतियों को 1700 करोड़ रुपए का वैट रिफंड पहले ही जारी किए जा चुके हैं और इस सितम्बर के अंत तक सिर्फ 70 करोड़ रुपए ही बकाया हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मोबाइल विंग की संख्या 14 से घटाकर 7 कर दी है जिनको आबकारी विभाग के बेहतरीन अफसरों द्वारा चलाया जा रहा है। इसके साथ टैक्स और जुमार्ने में जब्त किए वाहनों में 95 प्रतिशत से अधिक नतीजे आए हैं, क्योंकि योग्य रजिस्टर्ड करदाताओं को किसी किस्म की परेशानी न हो।

SHARE