नगर निगम चुनाव में पार्टी मजबूत होकर लड़ेगी चुनाव: राजा वड़िंग Municipal Elections

0
457
Municipal Elections
Municipal Elections

लुधियाना, दिनेश मौदगिल:

Municipal Elections: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और प्रदेश कार्यकारी प्रधान भारत भूषण आशू ने आज लगातार दूसरे दिन लुधियाना में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए मीटिंगें की।

Read Also : गर्भवती महिलाओं का हो शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन, लिंगानुपात में हो बढ़ोतरी- डीसी पार्थ गुप्ता: Registration Of Pregnant Women

पार्टी को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श (Municipal Elections)

जहां उन्होंने पार्षदों और ब्लॉक प्रधानों के साथ मीटिंग की , वही वह विशेष तौर पर शिवपुरी चौक स्थित कांग्रेसी नेता डिंपल राणा के कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। यहां पहुंचने पर डिंपल राणा , पूर्व विधायक संजय तलवाड़, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ईश्वरजोत सिंह चीमा , विपन विनायक , अर्जुन विनायक, पार्षद राजू अरोड़ा, इकबाल सोनू, शीला दुगरी, कुलदीप शर्मा, समर शर्मा, नीति बजाज, तेजेंद्र चौहान , संजीव कतना , मिंटू राणा आदि ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रधान ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श भी किया। इस दौरान डिंपल राणा ने नवनियुक्त प्रधान वड़िंग और आशु का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और पार्टी को पूरी तरह से मजबूत किया जाएगा।

राजा वडिंग ने कहा कि पंजाब में नई कांग्रेस बनाई जाएगी (Raja Vading)

प्रदेश प्रधान राजा वडिंग ने इस अवसर पर कहा कि पंजाब में नई कांग्रेस बनाई जाएगी जो पूरी तरह से ताकतवर होगी। जिसमें वरिष्ठ और युवा नेताओं का मिश्रण होगा और सबको पार्टी में सम्मान दिया जाएगा । युवा अपनी मेहनत से पार्टी के लिए काम करेंगे और पार्टी को मजबूत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं और भारत भूषण आशू पंजाब में कांग्रेस को एकजुट करने के लिए पूरी तरह मेहनत कर रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा कि अनुशासनहीनता और पार्टी में मचे घमासान के कारण पार्टी की हार हुई है। मगर आगामी नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पूरी तरह मजबूत होकर चुनाव लड़ेगी। इसके पश्चात राजा वडिंग और भारत भूषण आशू नवांशहर के लिए रवाना हुए।

Read Also : डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के प्रिसिंपल डॉ रामपाल सैनी चुने गए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष: President Of The Cultural Council Of Kurukshetra

Read Also : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम: Nagar Darshan Portal

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE