CM calls emergency meeting in Delhi: दिल्ली में डाराने लगी कोरोना की रफ्ताार, सीएम ने बुलाई आपात बैठक

0
238

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा देखनेको मिल रहा है। दिल्ली में भी कोरोना के नए मामलों में तेजी वृद्धि देखने को मिल रही है। सीएम केजरीवाल ने कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए आपात बैठक बुलाई है। सीएम द्वारा बुलाई गईइस बैठक में मुख्यमंत्री हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम की समीक्षा की जाएगी। कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज करने के लिए इस बैठक को दिल्ली सचिवालय में आज आयोजित किया गया है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे। अपको बता दें कि दिल्ली में बुधवार को 70 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक 536 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे पहले 6 जनवरी को दिल्ली में 654 मामले आए थे। दिल्ली सरकार की ओर से होम आइसोलेशन वाले मरीजों की निगरानी ज्यादा करने के निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि संक्रमण के कारण सर्विलांस टीम को फिर से सक्रिय किया है। वह होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजों की निगरानी बढ़ाएगें। दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अभी दिल्ली में संक्रमण की दर एक फीसदी से कम है, लेकिन कुछ दिनों से सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लापरवाही बरतने की कुछ शिकायतें भी मिली हैं। इसलिए निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

SHARE